DU Academic Calendar 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय ने बीए, एमए कार्यक्रमों के लिए सेमेस्टर-वार तिथियां जारी की

DU Academic Calendar 2024 PDF: दिल्ली विश्वविद्यालय (यूओडी) ने विभिन्न मास्टर और स्नातक कार्यक्रमों के लिए सेमेस्टर-वार तिथियां जारी की हैं। विवि के छात्र यहां से पूरा शिड्यूल देख सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय

DU Academic Calendar 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (Uod) ने विभिन्न मास्टर और स्नातक कार्यक्रमों के लिए सेमेस्टर-वार तिथियां जारी की हैं। हिंदू स्टडी, कोरियन और चाइनीज में एमए कोर्स दूसरी तरफ साइबर सिक्योरिट और लॉ में बीए एलएलबी (ऑनर्स), बीबीए एलएलबी (ऑनर्स), इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के लिए शैक्षणिक कैलंडर जारी हो गया है।

कोई भी व्यक्ति विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए डीयू शैक्षणिक कैलेंडर (DU Academic Calendar 2024 Download) डाउनलोड कर सकता है।

सेमेस्टर 1 की कक्षाएं 20 शुरू

End Of Feed