DU Admission 2023: शुरू हुआ दिल्ली विश्वविद्याय का नया अकादमिक सत्र, शामिल हुए यह नए कोर्सेज

DU Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रमों के नए अकादमिक सत्र की आज 16 अगस्त को शुरुआत हो गई, जिसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले तीन वर्षों से बिगड़ा हुआ विश्वविद्यालय का अकादमिक कैलेंडर वापस पटरी पर आ गया।

दिल्ली विश्वविद्याय का नया अकादमिक सत्र (image - canva)

DU Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में सभी कार्यक्रमों के लिए नया शैक्षणिक सत्र बुधवार यानी आज 16 अगस्त को शुरू हुआ। विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों ने परिसरों के चारों ओर हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं। बता दें, कोरोना महामारी ने शैक्षणिक कैलेंडर को बाधित कर दिया था, जिसके परिणामस्वरूप केवल कुछ दिनों का ब्रेक हुआ था।

छात्रों की मदद के लिए लगाए गए बूथ

विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों ने नए छात्रों के लिए परिसर के आस-पास हेल्प डेस्क लगाए हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने नए छात्रों की मदद के लिए बूथ भी तैयार किए हैं।

End Of Feed