DU Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कब से शुरू होगा एडमिशन, जानें CUET UG का अनुमानित कट ऑफ

Delhi University UG Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। डीयू यूजी एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस साल डीयू में एडमिशन के लिए 22 जुलाई से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। डीयू के यूजी कोर्स में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर कट ऑफ चेक कर सकेंगे।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन

Delhi University UG Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न यूजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के पहले चरण में लगभग 264,000 उम्मीदवारों ने कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम (CSAS) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया है। विश्वविद्यालय द्वारा 31 जुलाई को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू किया गया था।

उम्मीदवार सीएसएएस पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। यह अनुशंसा की जाती है कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट रहें। इसमें एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को कट ऑफ जारी होने तक का इंतजार करना होगा।

DU Admission Expected Rank: अनुमानित रैंक जारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अनुमानित रैंक लिस्ट जारी हो गई है। वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से 16 अगस्त 2024 को अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। डीयू में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- admission.uod.ac.in पर जाना होगा।

End Of Feed