DU PG Admission 2023: डीयू पीजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल

DU PG Admission 2023: डीयू पीजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। सीयूईटी पीजी की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट uod.ac.in पर जाकर अपनी पंजीकरण करवा सकते हैं। 17 से 21 अगस्त 2023 के बीच कटऑफ सीट आवंटन की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

DU PG Admission 2023

DU PG Admission 2023: डीयू पीजी एडमिशन के लिए करें रजिस्ट्रेशन

DU PG Admission, Registration 2023: डीयू पीजी में दाखिले के लिए आस लगाए बैठे उम्मीदवारों के लिए अहम (DU PG Admission) सूचना है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने सीएसएएस स्नातकोत्तर प्रवेश रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर (DU PG Registration) दिया है। यूजी कर पीजी करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट uod.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यहीं पंजीकरण की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2023 को है। डीयू की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक आवंटित सीटों की पहली लिस्ट 17 अगस्त को शाम तक जारी की जाएगी। यहां छात्रों को अपनी सीटों की स्वीकृति के लिए 20 अगस्त तक का समय दिया जाएगा। यहां आप रजिस्ट्रेशन से लेकर सीट आवंटन संबंधित संपूर्ण जानकार प्राप्त कर सकते हैं।

DU PG Admission 2023: यहां देखें पूरा शेड्यूल

डीयू पीजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई 2023
डीयू पीजी रजिस्ट्रेशन 2023 आखिरी तारीख 10 अगस्त 2023 (4:59 PM)
डीयू पीजी राउंड 1 रिजल्ट 17 अगस्त 2023
आवंटित सीटों पर स्वीकृति17 से 20 अगस्त 2023
फीस जमा करने की आखिरी तारीख 22 अगस्त 2023
अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए डीयू में पीजी कोर्सेज एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

DU PG Registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uod.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर DU CSAS Application लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड एसएमएस के जरिए आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
  • फीस का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • भविष्य में संदर्भों के लिए इसकी एक छायाप्रति निकाल लें।

DU PG Admission: 1 सितंबर से कक्षाएं होंगी प्रारंभबोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक 17 अगस्त से 21 अगस्त के बीच सीट आवंटन की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। वहीं 1 सितंबर 2023 से डीयू के सभी कॉलेजों में पीजी कोर्सेज के लिए कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट पर जाकर नोटफिकेशन डाउनलोड करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited