DU PHD Admission: खुशखबरी! दिल्ली यूनिवर्सिटी में बढ़ेंगी PHD की 25 फीसदी सीटें, ऐसे मिलेगा एडमिशन

DU PHD Admission, DU PHD Seats Plan: हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय में कार्यकारी परिषद की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है कि यूनिवर्सिटी में पिछले वर्ष की तुलना में पीएचडी की 20 से 25 फीसदी सीटें (DU PHD Admission,) बढ़ाई जाएंगी। साथ ही दूसरे चरण में प्रवेश के लिए जून 2024 और दिसंबर 2024 के यूजीसी ने स्कोर पर भी विचार (DU PHD Seats Plan) किया जाएगा।

DU PHD Admission, DU PHD Admission Process

DU PHD Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में बढ़ेंगी PHD की 25 फीसदी सीटें

DU PHD Admission, DU PHD Seats Plan: दिल्ली में रहकर पीएचडी करने के लिए यूजीसी नेट की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी (DU PHD Admission) खुशखबरी है। दिल्ली विश्वविद्यालय में पीएचडी की करीब 20 से 25 सीटें (DU PHD Seats) बढ़ाई जाएंगी। बीते दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय में कार्यकारी परिषद की बैठक के दौरान यह निर्णय (DU PHD Seats Plan) लिया गया। बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि दूसरे चरण में प्रवेश के लिए जून 2024 और दिसंबर 2024 के यूजीसी ने स्कोर पर भी विचार (DU PHD Admission Process) किया जाएगा। साथ ही यहां जेआरएफ क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को भी वरीयता दी जाएगी।

DU PHD Admission 2025: सिंगल गर्ल चाइल्ड रिजर्वेशन पर मुहर

दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यकारी परिषद की बैठक में पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए अतिरिक्त सीटों के रिजर्वेशन पर भी मुहर लगाई गई है। ऐसे में पीजी प्रोग्राम में बालिकाओं के लिए सीट आरक्षित की जाएंगी।

कर्मचारियों के लिए मेडिकल सुविधाएं

बता दें डीयू के सभी कर्मचारियों को इलाज के लिए उत्तर रेलवे अस्पताल में भी सीजीएचएस दरों पर ओपीडी, आईपीडी, डायग्नोस्टिक और ऑपरेटिव सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल, बसंत लेन के चीफ प्रिंसिपल मेडिकल सेक्रेटरी के प्रस्ताव को डीयू ईसी की ओर से मंजूरी दे दी गई है।

इस स्थिति में मिलेगी ज्यादा सैलरी

कार्यकारी परिषद की बैठक में यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि यूनिवर्सिटी में देर रात तक रुक कर काम करने व अवकाश के दिनों में विश्वविद्यालय आकर काम करने वाले कर्मचारियों को अधिक मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा कार्यकारी दिवस पर सुबह 7:30 बजे से पहले रिपोर्ट करने व शाम 7 बजकर 30 मिनट के बाद जाने पर भी अधिक मानदेय जिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited