DU SOL Results 2025: डीयू एसओएल विषम सेमेस्टर के नतीजे घोषित, sol.du.ac.in से करें डाउनलोड

DU SOL Results 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के दूरस्थ एवं सतत शिक्षा विभाग ने विषम सेमेस्टर के लिए डीयू एसओएल परिणाम 2025 की घोषणा कर दी है। डीयू एसओएल परिणाम 2025 आधिकारिक वेबसाइट (sol.du.ac.in) पर जाकर देख सकते हैं।

DU SOL Results 2025

DU SOL Results 2025

DU SOL Results 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के दूरस्थ एवं सतत शिक्षा विभाग ने विषम सेमेस्टर के डीयू एसओएल परिणाम 2025 की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष जिन छात्रों ने ओपन स्कूल के अंतर्गत पढ़ाई की है, वे अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट (sol.du.ac.in) पर जाकर देख सकते हैं। छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन करें और रिजल्ट सेक्शन में जाकर अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी, जिसमें कॉलेज का नाम, परीक्षा सत्र, परीक्षा रोल नंबर और जन्म तिथि शामिल हैं। ये जानकारी दर्ज करने के बाद छात्र अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

बता दें कि डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) ने नवंबर-दिसंबर 2024 में आयोजित ऑड सेमेस्टर परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

How to check DU Sol Results: रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर "UG Result" या "PG Result" लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपने संबंधित कार्यक्रम (कोर्स) का चयन करें और 'परिणाम लिंक' पर क्लिक करें।
  • अब ड्रॉप-डाउन मेनू से अपना कॉलेज का नाम और परीक्षा सत्र चुनें।
  • इसके बाद अब अपना परीक्षा रोल नंबर, जन्मतिथि और दिए गए कैप्चा कोड को भरें।
  • अब 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने बीए, बीकॉम, एलएलबी, एमए, एमकॉम समेत विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए विषम सेमेस्टर परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। ये परीक्षाएं पिछले वर्ष नवंबर-दिसंबर 2024 में आयोजित की गई थीं। काफी दिन से छात्रों को नतीजों का इंतजार था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited