DU UG Admission 2024: जारी हुआ दिल्ली यूनिवर्सिटी के दूसरे राउंड का कटऑफ रिजल्ट, 27 अगस्त से पहले आबंटित सीटों को करें स्वीकार

DU UG Admission 2024 Round 2 Seat Allotment Results Cutoff: दिल्ली विश्वविद्यालय ने आखिरकार कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के लिए दूसरे सीट आवंटन के नतीजे कटऑफ जारी कर दिए हैं, अब छात्रों को 27 अगस्त तक अपनी आवंटित सीटों को स्वीकार करना होगा।

डीयू यूजी एडमिशन 2024 राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट हुआ जारी

DU UG Admission 2024 Round 2 Seat Allotment Results Cutoff : दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए इंतजार हुआ खत्म। दिल्ली यूनिवर्सिटी के दूसरे राउंड का कटऑफ जारी कर दिया है। कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के लिए दूसरे सीट आवंटन के नतीजे जारी होने के साथ छात्रों को 27 अगस्त तक अपनी आवंटित सीटों को स्वीकार करना होगा।

पहले दौर की काउंसलिंग के बाद, दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश के दूसरे दौर के लिए 6,100 रिक्त सीटों की घोषणा की थी। शुरुआती दौर में, 65,843 सीटें, या कुल का 91.98 प्रतिशत सीटें भरी थीं। जबकि आज दूसरे दौर की काउंसलिंग के नतीजे जारी किए गए हैं।

27 अगस्त तक कर दें सीट आबंटन की पुष्टि

जिन लोगों को दूसरे दौर में सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 27 अगस्त तक अपने आवंटन की पुष्टि करनी होगी। संबंधित कॉलेज 29 अगस्त तक प्रवेश को अंतिम रूप देंगे और छात्रों को 30 अगस्त तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा।

End Of Feed