डीयू के भीमराव अम्बेडकर कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम, छात्रों ने सीखा अनुशासन का पाठ

DU's Bhimrao Ambedkar College Orientation program: नए शिक्षण वर्ष की शुरुआत व प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के आगमन के अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीमराव अम्बेडकर कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन गुरुवार को किया गया।

DU's Bhimrao Ambedkar College Orientation program

DU's Bhimrao Ambedkar College Orientation program: नए शिक्षण वर्ष की शुरुआत व प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के आगमन के अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीमराव अम्बेडकर कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को कॉलेज के वातावरण से परिचित कराना, विभिन्न विभागों एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी देना और उन्हें आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए तैयार करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन प्रो. बलराम पाणी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) दीपक चंद्रा को आमंत्रित किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सदानंद प्रसाद और कार्यक्रम संयोजिका तुष्टि भारद्वाज ने अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य प्रो. सदानंद प्रसाद ने छात्रों को स्वागत संबोधन देते हुए कहा कि कॉलेज का समय एक स्वर्ण काल होता है जहां हमे जीवन जीने के ढंग और सामाजिक व्यवहार की कला सिखाई जाती है, जो आगे चलकर आपके सफलता का एक माध्यम बनता है।
मुख्य अतिथि प्रो. बलराम पाणी ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि हमारे देश के विद्यार्थियों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज में प्रवेश मिलना एक सौभाग्य की बात होती है। यहां पर आकर प्रत्येक विद्यार्थी गर्व महसूस करता है, जहां पर उसे ज्ञान-विज्ञान के साथ-साथ संस्कृति और विभिन्न कलाओं की शिक्षा दी जाती है। इन्होंने कहा कि एक छात्र को हमेशा ईमानदार और अनुशासित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों जैसे खेल, शारीरिक विकास आदि पर भी ध्यान देना चाहिए। दिल्ली विश्वविद्यालय में आपको पूर्ण रूप से प्रशिक्षित और अनुभवी शिक्षक मिलेंगे, जिनसे आप ज्ञान प्राप्त कर राष्ट्र और स्व- निर्माण बेहतर ढंग से कर सकते हैं।
End Of Feed