Dussehra Essay, Quotes 2024: दशहरा पर 500 शब्दों का ऐसे लिखें निबंध, पढ़ने वाला करेगा आपकी तारीफ
Dussehra Essay, Quotes In Hindi 2024 (दशहरा पर निबंध 2024): हिंदू धर्म में दशहरा के पावन पर्व का विशेष (Dussehra Essay In Hindi) महत्व है। इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत व अधर्म पर धर्म की जीत का प्रमाण माना (Dussehra Par Nibandh) जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए दशहरा पर निबंध व कोट्स लेकर आए हैं। इस तरह निबंध लिखकर आप शत प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं।
Dussehra Essay, Quotes In Hindi: दशहरा पर कुछ इस तरह लिखें निबंध
Dussehra Essay, Quotes In Hindi 2024 (दशहरा पर निबंध 2024): दशहरा में अब गिनती के दिन बाकी हैं। हिंदू धर्म में दशहरा के पावन पर्व का विशेष का महत्व है। हिंदू पंचांग के अनसार दशहरा का पर्व आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया (Dussehra Essay In Hindi) जाता है। इस बार दशहरा 12 अक्टूबर 2024, शनिवार को है। मान्यता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने आश्विन प्रतिपदा से नवमी तिथि तक देवी भगवती की उपासना की थी और दशमी के दिन लंकापति रावण का वध कर तीनों लोक को राक्षसों से मुक्त (Dussehra Par Nibandh) किया था। इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। इस दिन के बाद से प्रत्येक वर्ष आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा का पावन पर्व मनाया जाता है।
Dussehra Essay In Hindiदशहरा को भारतवर्ष में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाता है। वहीं इस दौरान होने वाली परीक्षा व क्लास टेस्ट में अक्सर दशहरा पर निबंध लिखने के लिए आ जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए दशहरा पर निबंध, कोट्स लेकर आए हैं। इस तरह निबंध लिखकर आप शत प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं।
Dussehra Essay In Hindi: दशहरा पर ऐसे लिखें निबंधयदि आप चाहते हैं कि आपका निबंध पढ़ने वाले की आंखें पन्ने से हटने का नाम ना लें तो अपने निबंध की शुरुआत किसी शानदार कोट्स के साथ करें। साथ ही ध्यान रहे निबंध में किसी भाषा को लेकर किसी प्रकार की कोई श्रुटि नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा सेंटेंस फ्रेमिंग का विशेष ध्यान रखें। आप चाहें तो इस कोट्स के साथ दशहरा पर निबंध की शुरुआत कर सकते हैं।
Dussehra Quotes In hindi: दशहरा पर कोट्स- अधर्म पर धर्म की जीत का प्रमाण है,कथा ये श्री राम की बहुत ही महान है।
- हृदय में धारण करें प्रभु श्री राम का नाम,अपने भीतर के रावण का करें सर्वनाश
Dussehra Essay, Nibandh In Hindi: दशहरा पर सबसे छोटा व दमदार निबंधदशहरा को अधर्म पर धर्म की जीत व अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक माना जाता है। इस दिन का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। दशहरा के दिन रामलीला का समापन होता है। इस दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाता है। साथ ही जगह जगह बाजारों में दशहरा का मेला लगता है, लोग अपने परिवार के साथ दशहरा का मेला देखने के लिए जाते हैं। इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। पौराणिक ग्रंथों में भी इस दिन का विशेष महत्व है। कहा जाता कि इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने लंकापति रावण का वध कर तीनों लोक को राक्षसों से मुक्त किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
National Mathematics Day Quotes, Essay 2024: 22 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय गणित दिवस, जानें कौन थे मैथ्स के जादूगर
जहां चार यार मिल जाए...तो हर एग्जाम हो आसान, 4 रूममेट ने एक साथ CAT Exam में गाड़ा झंडा
Delhi Government Ambedkar Scholarship: दुनिया के किसी भी कॉलेज में फ्री शिक्षा देगी AAP सरकार, अंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान
JEE Advanced 2025 Schedule: जेईई एडवांस का ब्रोशर जारी, जानें कब और कहां होगी परीक्षा, इस दिन से करें अप्लाई
UP PCS Exam 2024: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा कल, एग्जाम सेंटर पर ना करें ये गलतियां, हो जाएंगे बाहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited