Dussehra Essay, Quotes 2024: दशहरा पर 500 शब्दों का ऐसे लिखें निबंध, पढ़ने वाला करेगा आपकी तारीफ
Dussehra Essay, Quotes In Hindi 2024 (दशहरा पर निबंध 2024): हिंदू धर्म में दशहरा के पावन पर्व का विशेष (Dussehra Essay In Hindi) महत्व है। इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत व अधर्म पर धर्म की जीत का प्रमाण माना (Dussehra Par Nibandh) जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए दशहरा पर निबंध व कोट्स लेकर आए हैं। इस तरह निबंध लिखकर आप शत प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं।
Dussehra Essay, Quotes In Hindi: दशहरा पर कुछ इस तरह लिखें निबंध
Dussehra Essay, Quotes In Hindi 2024 (दशहरा पर निबंध 2024): दशहरा में अब गिनती के दिन बाकी हैं। हिंदू धर्म में दशहरा के पावन पर्व का विशेष का महत्व है। हिंदू पंचांग के अनसार दशहरा का पर्व आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया (Dussehra Essay In Hindi) जाता है। इस बार दशहरा 12 अक्टूबर 2024, शनिवार को है। मान्यता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने आश्विन प्रतिपदा से नवमी तिथि तक देवी भगवती की उपासना की थी और दशमी के दिन लंकापति रावण का वध कर तीनों लोक को राक्षसों से मुक्त (Dussehra Par Nibandh) किया था। इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। इस दिन के बाद से प्रत्येक वर्ष आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा का पावन पर्व मनाया जाता है।
Dussehra Essay In Hindiदशहरा को भारतवर्ष में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाता है। वहीं इस दौरान होने वाली परीक्षा व क्लास टेस्ट में अक्सर दशहरा पर निबंध लिखने के लिए आ जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए दशहरा पर निबंध, कोट्स लेकर आए हैं। इस तरह निबंध लिखकर आप शत प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं।
Dussehra Essay In Hindi: दशहरा पर ऐसे लिखें निबंधयदि आप चाहते हैं कि आपका निबंध पढ़ने वाले की आंखें पन्ने से हटने का नाम ना लें तो अपने निबंध की शुरुआत किसी शानदार कोट्स के साथ करें। साथ ही ध्यान रहे निबंध में किसी भाषा को लेकर किसी प्रकार की कोई श्रुटि नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा सेंटेंस फ्रेमिंग का विशेष ध्यान रखें। आप चाहें तो इस कोट्स के साथ दशहरा पर निबंध की शुरुआत कर सकते हैं।
Dussehra Quotes In hindi: दशहरा पर कोट्स- अधर्म पर धर्म की जीत का प्रमाण है,कथा ये श्री राम की बहुत ही महान है।
- हृदय में धारण करें प्रभु श्री राम का नाम,अपने भीतर के रावण का करें सर्वनाश
Dussehra Essay, Nibandh In Hindi: दशहरा पर सबसे छोटा व दमदार निबंधदशहरा को अधर्म पर धर्म की जीत व अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक माना जाता है। इस दिन का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। दशहरा के दिन रामलीला का समापन होता है। इस दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाता है। साथ ही जगह जगह बाजारों में दशहरा का मेला लगता है, लोग अपने परिवार के साथ दशहरा का मेला देखने के लिए जाते हैं। इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। पौराणिक ग्रंथों में भी इस दिन का विशेष महत्व है। कहा जाता कि इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने लंकापति रावण का वध कर तीनों लोक को राक्षसों से मुक्त किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
SSC CGL Typing Test 2025: स्थगित हुई एसएससी सीजीएल टाइपिंग परीक्षा, अब इस तारीख को दोबारा देना होगा एग्जाम
Rajasthan State Open School Result 2024: हो गया कंफर्म! इस दिन जारी होगा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अक्टूबर-नवंबर परीक्षा का परिणाम
Republic Day Speech in Hindi (गणतंत्र दिवस पर स्पीच 2025) LIVE: गणतंत्र दिवस पर दें, ये छोटा व आसान भाषण, तालियों से गूंज उठेगी सभा
ICSI CSEET Result January 2025 हुए घोषित, icsi.edu पर ऐसे करें चेक
ICSI CSEET Result 2025 Today: बिग अपडेट! आज इस समय जारी होगा सीएसईईटी जनवरी सत्र का रिजल्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited