Education Budget 2025: IIT में 6500 और मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी 75000 सीटें, जानें नये बजट में छात्रों को क्या मिला
Education Budget 2025: केंद्रीय बजट में स्टूडेंटस के लिए एक से बढ़कर एक घोषणाएं की गई हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आईआईटी में मेडिकल की 75000 और आईआईटी की 6500 सीटें बढ़ाने की घोषणा की है। ऐसे में यहां आप जान सकते हैं बजट में छात्रों को क्या क्या मिला है।

Education Budget 2025: बजट 2025 में स्टूडेंट्स को क्या क्या मिला
Education Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आगामी बजट आज यानी 1 फरवरी 2025 को पेश कर रही हैं। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े ऐलान किए (Education Budget 2025) गए हैं। देश में स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक और सरकारी नौकरी से लेकर रोजगार के लिए बड़ी घोषणाएं की गई। उन्होंने कहा कि आईआईटी की सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ाने का ऐलान किया। एमबीबीएस की 75000 सीटें बढ़ाने की घोषणा भी की।
अगले 5 साल में 75 हजार सीटें जोड़ी जाएंगी। अगले साल मेडिकल कॉलेज में 10 हजार सीटें जोड़ने का ऐलान किया। पिछले बजट में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणी की गई थी। जिसके बाद एमबीबीएस की सीटों में इजाफा हुआ था।
आईआईटी में बढ़ेंगी सीटें
IITs की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। पिछले 10 वर्षों में 23 IITs में छात्रों की कुल संख्या 100% बढ़कर 65,000 से 1.35 लाख हो गई है। 2014 के बाद स्थापित पांच IITs में 6,500 और छात्रों को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा। IIT पटना में भी हॉस्टल और अन्य बुनियादी ढांचा क्षमता का विस्तार किया जाएगा।
AI के लिए संस्थान की स्थापना
उन्होंने कहा का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब
वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले पांच वर्षों में 50000 सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग (Atal Tinkering) लैब स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने अपने बजट में घोषणा किया कि ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को भी सभी सरकारी माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालों तक बढ़ाया जाएगा।
भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम
निर्मला सीतारमण ने बताया कि भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम के तहत स्कूल और उच्चतर शिक्षा के लिए भारतीय भाषा में डिजिटल रूप में पुस्तकें प्रदान की जाएंगी। इसके लिए भारतीय भाषा पुस्तक योजना कार्यान्वित की जाएगी। इसका लक्ष्य विद्यार्थियों को अपने विषयों को बेहतर ढ़ंग से समझने में मदद करता है।
सरकारी कौशल विकास योजना
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार कौशल विकास के लिए योजना लाएगी। इसके लिए 5 उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इससे ग्लोबल एक्सपर्टीज में मदद मिलेगी। इसको लेकर फ्रेमवर्क बढ़ाया जाएगा।
टूरिज्म सेक्टर में नौकरियां
जॉब की बात करें तो टूरिज्म सेक्टर में नौकरियां बढेंगी। टॉप 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन में निवेश के साथ विकास किया जाएगा। इंस्टिट्यूट ऑप हॉस्पिटैलिटी मैनेजमें के जरिए इन टूरिज्म सेक्टर जॉब्स केल लिए युवाओं को स्किल एजुकेशन प्रदान की जाएगी।
बिहार में नये शिक्षण संस्थान
बिहार के युवाओं को सरकार एक और शानदार तोहफा देने जा रहा है। यहां नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, आंत्रप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमें शुरू होगा। इससे आंत्रप्रेन्योरशिप के लिए स्किलिंग और युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

RRB JE CBT 1 Result 2025: घोषित हुए आरआरबी जेई सीबीटी 1 के रिजल्ट, तुरंत इस लिंक से करें चेक

SSC Stenographer Result 2024: घोषित हुए एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा के परिणाम, ssc.gov.in पर ऐसे करें चेक

PM Internship Scheme 2025: शुरू हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, जानें कौन कर सकता है आवेदन, व कितना मिलेगा पैसा

International Women's Day Speech in Hindi: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ऐसे दें दमदार भाषण, खूब बजेंगी तालियां

BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2025 LIVE: आंसर की के खिलाफ आपत्ति करने का समय आज 5 बजे हुआ खत्म, जल्द रिजल्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited