12th Pass Education Loan Process: 12वीं के बाद एजुकेशन लोन के लिए कैसे करते हैं आवेदन, जानें किन डॉक्यूमेंट की होती है जरूरत

12th Pass Education Loan Process in Hindi, Documents, Eligibility Criteria Full Details For Education Loan: पैसों की कमी से अब हायर एजुकेशन में रुकावट नहीं आने वाली है। कोई स्टूडेंट्स किसी यूनिवर्सिटी में तो कोई मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन ले सकता है। मिडिल क्लास परिवारों का एक बड़ा वर्ग आर्थिक तंगी की वजह से हायर एजुकेशन का रुख नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हायर एजुकेशन में पढाई का खर्च उठाने के लिए एजुकेशनल लोन की मदद ले सकते हैं।

एजुकेशन लोन

12th Pass Education Loan Process, Document, Eligibility Criteria Full Details: मिडिल क्लास परिवारों का एक बड़ा वर्ग आर्थिक तंगी की वजह से हायर एजुकेशन का रुख नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हायर एजुकेशन में पढाई का खर्च उठाने के लिए एजुकेशनल लोन (Educational Loan for 12th Pass Students) की मदद ले सकते हैं। पैसों की कमी से अब हायर एजुकेशन में रुकावट नहीं आने वाली है। कोई स्टूडेंट्स किसी यूनिवर्सिटी में तो कोई मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन ले सकता है।

पिछले कई सालों में देश में एजुकेशन लोन में तेज गति से वृद्धि हुई हैI रिजर्व बैंक के अनुसार बारह महीनों में एजुकेशनल लोन देने में 12 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है। अन्य जानकारी के अनुसार, बीते दस सालों में विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेने वाले छात्रों में संख्या में लगभग 215% की वृद्धि दर्ज की गई है।

Eligibility for Education Loan: कैसे ले सकते हैं एजुकेशन लोन?

एजुकेशनल लोन छात्रों की इस समस्या को बहुत हद तक कम करता हैI हालांकि, एजुकेशन लोन लेने के लिए कई शर्तें होती हैं। इन शर्तों का पालन करने पर ही लोन मिल पाता है। एजुकेशन लोन लेने की निम्नलिखित शर्तें होनी चाहिए-

End Of Feed