Education News 2023: यूपी बोर्ड डेटशीट से लेकर बिहार बोर्ड एडमिट कार्ड तक, इस हफ्ते बोर्ड परीक्षा पर आए ये बड़े अपडेट

Education News 2023: सीबीएसई समेत अन्य कई राज्य बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। यहां हम आपको बोर्ड एग्जाम पर इस हफ्ते के टॉप अपडेट्स बताने जा रहे हैं।

Education News 2023

Education News 2023

Weekly Education News 2023: बोर्ड परीक्षाओं का सीजन आ चुका है। ऐसे में सीबीएसई समेत अन्य कई राज्यों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। वहीं, कई स्टूडेंट्स अभी भी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां परीक्षा से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं।

UP Board Exam Date 2023: प्रैक्टिकल और प्री बोर्ड परीक्षा की तारीख

यूपी बोर्ड ने10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल और प्री बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। जिसके अनुसार, प्रैक्टिकल परीक्षा का पहला चरण 21 जनवरी से 28 जनवरी तक और दूसरा चरण 29 जनवरी से 5 फरवरी 2023 तक होगा। जबकि, प्री बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।

JAC Jharkhand Board Exam 2023: कब होगी परीक्षा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने भी कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। झारखंड बोर्ड परीक्षा का आयोजन 14 मार्च से किया जाएगा। 10वीं की परीक्षा 3 अप्रैल तक और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल तक सुबह 9:45 से 1:05 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 तक होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल परीक्षा में 7 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

HPBOSE Term II Exam 2023: जारी हुई डेटशीट

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं के टर्म 2 परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। एचपी बोर्ड 8वीं परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 24 मार्च 2023 तक किया जाएगा। जबकि, 10वीं टर्म 2 की परीक्षा 11 मार्च से 31 मार्च तक और 12वीं परीक्षा 10 मार्च से 31 मार्च 2023 तक होगी।

BSE Odisha HSC Exam 2023: मैट्रिक एग्जाम का टाइम टेबल

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE), ओडिशा ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट (HSC) यानी कक्षा 10वीं परीक्षा की डेटशीट हाल ही में जारी की है। जिसके मुताबिक, कक्षा10वीं के लिए समेटिव असेसमेंट II का आयोजन 10 मार्च 2023 से 17 मार्च तक किया जाएगा।

UBSE UK Board Exam 2023: मैट्रिक परीक्षा का टाइम टेबल

वहीं, उत्तराखंड बोर्ड ने भी इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। आधिकारिक डेटशीट के अनुसार, 10वीं की परीक्षा 17 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी। जबकि, यूके बोर्ड 12वीं परीक्षा 16 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक होगी।

BSEB 12th Admit Card 2023: एडमिट कार्ड जारी

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने हाल ही में 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए ऐसे स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है, जिन्होंने परीक्षा के लिए अप्लाई तो किया था लेकिन शुल्क जमा न होने की वजह से उनका एडमिट कार्ड वेबसाइट पर नहीं अपलोड किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited