Education News Today: अब दिल्ली विश्वविद्यालय से कर सकेंगे 'हिंदू अध्ययन' में Phd, नए शैक्षणिक सत्र से होगी शुरुआत
Education News India: दिल्ली विश्वविद्यालय की 2025-26 शैक्षणिक सत्र से हिंदू अध्ययन में पीएचडी पाठयक्रम शुरू करने की योजना है। विश्वविद्यालय की स्थायी समिति के प्रस्ताव में यह जानकारी दी गयी।
दिल्ली विश्वविद्यालय से कर सकेंगे 'हिंदू अध्ययन' में Phd (image - canva)
Education News Today in Hindi: दिल्ली विश्वविद्यालय की 2025-26 शैक्षणिक सत्र से हिंदू अध्ययन में पीएचडी पाठयक्रम शुरू करने की योजना है। विश्वविद्यालय की स्थायी समिति के प्रस्ताव में यह जानकारी दी गयी। हिंदू अध्ययन केंद्र के शासी निकाय ने पीएचडी कार्यक्रम 2025-26 में शुरू करने की सिफारिश की है। प्रस्ताव के अनुसार, पहले इस कार्यक्रम को मौजूदा शैक्षणिक सत्र में शुरू करने का इरादा था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया।
हिंदू अध्ययन में पीएचडी शुरू करने का उद्देश्य, Education News India Today
हिंदू अध्ययन केंद्र की संयुक्त निदेशक प्रेरणा मल्होत्रा ने बताया कि हिंदू अध्ययन में पीएचडी शुरू करने की पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए अवसर सृजित करना है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमारे शासी निकाय ने हिंदू अध्ययन में पीएचडी शुरू करने की सिफारिश की है और इस मामले को अकादमिक परिषद के समक्ष रखा जाएगा।
छात्र शोध के अवसरों के बारे में पूछताछ करने के लिए केंद्र से संपर्क कर रहे हैं, खासकर वे छात्र जो हिंदू अध्ययन में पहले से ही जेआरएफ और नेट उत्तीर्ण हैं।”
Education News in Hindi
प्रेरणा ने बताया कि एक प्रमुख संस्थान के रूप में, दिल्ली विश्वविद्यालय हिंदू अध्ययन के विविध क्षेत्रों में ऐसे अवसर प्रदान करने और शोध को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। शुरुआत में, हिंदू अध्ययन केंद्र में 10 सीट हैं, जिसमें लागू आरक्षण और अतिरिक्त श्रेणियों के तहत सीट शामिल हैं। प्रस्ताव के मुताबिक, केंद्र के बुनियादी ढांचे और शैक्षणिक आवश्यकताओं के आधार पर भविष्य में सीट की संख्या बढ़ सकती हैं।
डीयू की अकादमिक परिषद 27 दिसंबर को अपनी बैठक के दौरान सिफारिश की समीक्षा करेगी और उस पर निर्णय लेगी।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
Manmohan Singh Education Qualification: कितने पढ़े लिखे थे मनमोहन सिंह, पंजाब से लेकर इंग्लैंड तक गाड़ा काबिलियत का झंडा
CA Final Result 2024 OUT: सीए फाइनल का रिजल्ट जारी, 11500 हुए पास, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
icai nic.in, ICAI Final Result 2024 OUT LIVE: आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट जारी, 11500 कैंडिडेट्स पास, यहां करें चेक
icai nic in, CA Final Result 2024: आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट जल्द होगा जारी, icai.org, icai.nic.in पर सबसे पहले करें चेक
UP DElEd State Rank 2024: जारी हुई यूपी डीएलएड स्टेट मेरिट लिस्ट, ऐसे करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited