Education News Today: अब दिल्ली विश्वविद्यालय से कर सकेंगे 'हिंदू अध्ययन' में Phd, नए शैक्षणिक सत्र से होगी शुरुआत

Education News India: दिल्ली विश्वविद्यालय की 2025-26 शैक्षणिक सत्र से हिंदू अध्ययन में पीएचडी पाठयक्रम शुरू करने की योजना है। विश्वविद्यालय की स्थायी समिति के प्रस्ताव में यह जानकारी दी गयी।

delhi university to start phd in hindu studies

दिल्ली विश्वविद्यालय से कर सकेंगे 'हिंदू अध्ययन' में Phd (image - canva)

Education News Today in Hindi: दिल्ली विश्वविद्यालय की 2025-26 शैक्षणिक सत्र से हिंदू अध्ययन में पीएचडी पाठयक्रम शुरू करने की योजना है। विश्वविद्यालय की स्थायी समिति के प्रस्ताव में यह जानकारी दी गयी। हिंदू अध्ययन केंद्र के शासी निकाय ने पीएचडी कार्यक्रम 2025-26 में शुरू करने की सिफारिश की है। प्रस्ताव के अनुसार, पहले इस कार्यक्रम को मौजूदा शैक्षणिक सत्र में शुरू करने का इरादा था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया।

हिंदू अध्ययन में पीएचडी शुरू करने का उद्देश्य, Education News India Today

हिंदू अध्ययन केंद्र की संयुक्त निदेशक प्रेरणा मल्होत्रा ने बताया कि हिंदू अध्ययन में पीएचडी शुरू करने की पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए अवसर सृजित करना है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमारे शासी निकाय ने हिंदू अध्ययन में पीएचडी शुरू करने की सिफारिश की है और इस मामले को अकादमिक परिषद के समक्ष रखा जाएगा।

छात्र शोध के अवसरों के बारे में पूछताछ करने के लिए केंद्र से संपर्क कर रहे हैं, खासकर वे छात्र जो हिंदू अध्ययन में पहले से ही जेआरएफ और नेट उत्तीर्ण हैं।”

Education News in Hindi

प्रेरणा ने बताया कि एक प्रमुख संस्थान के रूप में, दिल्ली विश्वविद्यालय हिंदू अध्ययन के विविध क्षेत्रों में ऐसे अवसर प्रदान करने और शोध को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। शुरुआत में, हिंदू अध्ययन केंद्र में 10 सीट हैं, जिसमें लागू आरक्षण और अतिरिक्त श्रेणियों के तहत सीट शामिल हैं। प्रस्ताव के मुताबिक, केंद्र के बुनियादी ढांचे और शैक्षणिक आवश्यकताओं के आधार पर भविष्य में सीट की संख्या बढ़ सकती हैं।

डीयू की अकादमिक परिषद 27 दिसंबर को अपनी बैठक के दौरान सिफारिश की समीक्षा करेगी और उस पर निर्णय लेगी।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited