Education News Today: अब दिल्ली विश्वविद्यालय से कर सकेंगे 'हिंदू अध्ययन' में Phd, नए शैक्षणिक सत्र से होगी शुरुआत

Education News India: दिल्ली विश्वविद्यालय की 2025-26 शैक्षणिक सत्र से हिंदू अध्ययन में पीएचडी पाठयक्रम शुरू करने की योजना है। विश्वविद्यालय की स्थायी समिति के प्रस्ताव में यह जानकारी दी गयी।

दिल्ली विश्वविद्यालय से कर सकेंगे 'हिंदू अध्ययन' में Phd (image - canva)

Education News Today in Hindi: दिल्ली विश्वविद्यालय की 2025-26 शैक्षणिक सत्र से हिंदू अध्ययन में पीएचडी पाठयक्रम शुरू करने की योजना है। विश्वविद्यालय की स्थायी समिति के प्रस्ताव में यह जानकारी दी गयी। हिंदू अध्ययन केंद्र के शासी निकाय ने पीएचडी कार्यक्रम 2025-26 में शुरू करने की सिफारिश की है। प्रस्ताव के अनुसार, पहले इस कार्यक्रम को मौजूदा शैक्षणिक सत्र में शुरू करने का इरादा था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया।

हिंदू अध्ययन में पीएचडी शुरू करने का उद्देश्य, Education News India Today

हिंदू अध्ययन केंद्र की संयुक्त निदेशक प्रेरणा मल्होत्रा ने बताया कि हिंदू अध्ययन में पीएचडी शुरू करने की पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए अवसर सृजित करना है।

End Of Feed