Education News Today: गुजरात में मेडिकल कॉलेज में फीस बढ़ोतरी पर कैबिनेट का फैसला, नहीं बढ़ेगी फीस

Education News Today in Hindi: गुजरात में मेडिकल उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आई है। 15 दिन में ही गुजरात सरकार ने अपने फैसले को बदल दिया। कुछ दिन पहले गुजरात के 13 मेडिकल कॉलेज की फीस में 80 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हो गई थी, जानें अब क्या है नया अपडेट

गुजरात में मेडिकल कॉलेज में फीस बढ़ोतरी पर कैबिनेट का फैसला

Education News Today in Hindi: गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी के तहत आने वाले गुजरात के 13 मेडिकल कॉलेज की फीस में अंधाधुन बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद से छात्रों में निराशा व आक्रोश दोनों ने जन्म ले लिया था, लेकिन गुजरात में मेडिकल उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आ गई है। 15 दिन में ही गुजरात सरकार को अपने फैसले को बदलना पड़ा।

गुजरात के 13 मेडिकल कॉलेज की फीस में 80 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई थी, जानें अब क्या है नया अपडेट

कुछ दिन पहले की बात है, गुजरात सरकार ने सरकारी कोटा की सीट, जिसकी फीस 3.30 लाख रुपये थी उसे बढ़ाकर 5.50 लाख रुपये कर दिया था, मैनेजमेंट कोटा की सीट की फीस को 9.75 लाख रुपये से बढ़ाकर 17 लाख रुपये करने की घोषणा कर दी और NRI कोटा की फीस को 22,000 डॉलर से बढ़ाकर 25,000 डॉलर करने का फैसला लिया। यही नहीं, फीस में की गई यह बढ़ोतरी इसी शैक्षणिक सत्र से लागू करने की बात कही गई।

End Of Feed