EW Ranking: देश के टॉप 10 सरकारी स्कूलों में दिल्ली के 5 स्कूलों ने बनाई जगह, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दी बधाई

Education World School Ranking 2022, Delhi Government School, State Government School Ranking: एजुकेशन वर्ल्ड ने टॉप स्कूलों की सूची जारी कर दी है। जिसके अनुसार राज्य सरकार द्वारा संचालित शीर्ष 10 स्कूलों में 5 स्कूल दिल्ली से हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।

Arvind Kejriwal

राज्य सरकार के स्कूलों की रैंकिंग में दिल्ली के दो स्कूल शीर्ष पर हैं।

मुख्य बातें
  • एजुकेशन वर्ल्ड ने जारी की देश के टॉप स्कूलों की रैंकिंग
  • राज्य सरकार के स्कूलों में दिल्ली के दो स्कूल शीर्ष पर
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी बधाई

Education World School Ranking, Delhi Government School, State Government School Ranking: देश में राज्य सरकारों के स्कूलों की रैंकिंग में दिल्ली के दो सरकारी स्कूल शीर्ष पर हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एजुकेशन टीम को बधाई दी और बताया कि राजधानी के दो सरकारी स्कूलों ने देश के शीर्ष स्कूलों में अपनी जगह बनाई है। टॉप 10 स्कूलों में दिल्ली के अलावा केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के स्कूल भी शामिल हैं।

दिल्ली के दो स्कूल शीर्ष पर

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा की उन्हें अपनी एजुकेशन टीम पर गर्व है। एक बार फिर दिल्ली सरकारी स्कूल एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। सूचना के अनुसार, दिल्ली के राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, सेक्टर 10, द्वारका पहले और राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, यमुना विहार ने दूसरे रैंक पर है। मुख्यमंत्री ने बताया कि शीर्ष स्कूलों की सूची में दिल्ली के पांच स्कूल शामिल हैं।

केंद्र सरकार के स्कूलों की लिस्ट भी जारी

एजुकेशन वर्ल्ड ने स्टेट गवर्मेंट और सेंट्रल गवर्नमेंट समेत अलग-अलग श्रेणियों के लिए बेस्ट स्कूलों की लिस्ट जारी की है। केंद्र द्वारा संचालित स्कूलों की बात करें तो आर्मी पब्लिक स्कूल, दक्षिण कमान, पुणे और आर्मी पब्लिक स्कूल, दिल्ली कैंट शीर्ष स्थान पर हैं। शीर्ष 10 की सूची में मुंबई, विशाखापट्टनम, कोच्चि, बेंगलुरु, पुणे, सिकंदराबाद, चेन्नई, थाने और जम्मू के स्कूल भी शामिल हैं।

2014 से की जा रही है रैंकिंग

एजुकेशन वर्ल्ड ने सी फोर के साथ मिलकर 15वां एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग सर्वेक्षण किया है। इसके लिए देश भर से 11458 अभिभावक, प्रिंसिपल, टीचर सीनियर स्कूल स्टूडेंट के साक्षात्कार किए गए हैं। बता दें कि यह एक निजी संस्था है जो साल 2014 से टॉप स्कूल रैंकिंग जारी करती आ रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited