Engineers Day 2023: इंजीनियर्स डे पर अक्षय कुमार ने जसवंत गिल को दी श्रद्धांजलि, जानें कौन थे जसवंत किस स्ट्रीम से की थी पढ़ाई

Engineers Day 2023: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, जो अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, ने इंजीनियर्स डे मनाते हुए भारतीय इतिहास के गुमनाम नायक जसवंत सिंह गिल को श्रद्धांजलि दी है।

Engineers Day 2023

Engineers Day 2023 (Image - canva)

तस्वीर साभार : IANS

Engineers Day 2023: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, जो अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, ने इंजीनियर्स डे मनाते हुए भारतीय इतिहास के गुमनाम नायक जसवंत सिंह गिल को श्रद्धांजलि दी है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर गिल का किरदार निभाने को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया और गिल की एक तस्वीर साझा की और लिखा, ''हैप्पी इंजीनियर्स डे। मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि मैं इंजीनियर बनने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।"

इंजीनियर थे जसवंत सिंह गिल

उन्होंने आगे कहा, ''लेकिन, फिर मुझे 'मिशन रानीगंज' में जसवंत सिंह गिल जी जैसे बहादुर, बुद्धिमान इंजीनियर की भूमिका निभाने का मौका मिला। मां बाप की पूरी इच्छा हो गयी।''

पोस्ट के साथ 1961 के युवा जसवंत गिल की वास्तविक जीवन की ब्लैक एंड वाइट इमेज भी थी, जो आईएसएम कॉलेज की थी, जहां उन्होंने माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।

बता दें कि 'मिशन रानीगंज' इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1989 के रानीगंज कोयला क्षेत्र आपदा के दौरान कई खनिकों की जान बचायी थी।

मिशन रानीगंज की स्टार कास्ट

'मिशन रानीगंज' में परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिव्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट और ओंकार दास मानिकपुरी भी हैं।

यह फिल्म 'रुस्तम' के बाद निर्देशक टीनू सुरेश देसाई की अगली थ्रिलर भी है।

वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित, 'मिशन रानीगंज' 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited