Essay on Pollution: प्रदूषण पर 300 शब्द का सबसे आसान हिन्दी निबंध, इन बातों को जरूर करें शामिल

Essay on Pollution in Hindi (प्रदूषण पर निबंध हिन्दी में): स्कूलों में बच्चों को अक्सर प्रदूषण पर निबंध लिखने के लिए कहा जाता है। निबंध लिखने से न केवल बच्चे प्रदूषण जैसी गंभीर समस्या को लेकर जागरुक होंगे बल्कि इससे पर्यावरण पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को भी जानेंगे।

Essay on Pollution

Essay on Pollution in Hindi (प्रदूषण पर निबंध हिन्दी में): देश और दुनिया में आज जितनी तेजी से विकास हो रहा है, हमारी पृथ्वी पर प्रदूषण का स्तर भी हर दिन दुगनी गति से बढ़ रहा है। एक तरफ विभिन्न प्रकार के उपकरण हमारे जीवन को आसान बना रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ प्रदूषण की वजह से हमारे स्वास्थ्य पर भी गहरा असर पड़ रहा है। बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों से निकलने वाला गंदा पानी, सड़कों पर सरपट दौड़ने वाली गाड़ियों से निकलता धुआं और पटाखों आदि की वजह से ही प्रदूषण फैलता है। प्रदूषण की इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए सभी के योगदान की आवश्यकता है। ऐसे में कई बार स्कूलों और कॉलेजों में भी बच्चों को प्रदूषण पर निबंध (Essay on Pollution) लिखने के लिए कहा जाता है। निबंध लिखने से न केवल बच्चे जागरुक होंगे बल्कि इससे पर्यावरण पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को भी जानेंगे। ऐसे में आज हम आपको प्रदूषण पर लगभग 300 शब्दों (Essay on Pollution in 300 Words) का सबसे आसान निबंध बताएंगे।

भारत में प्रदूषण

भारत दुनियाभर में तीसरा सबसे प्रदूषित देश है। स्विस एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग संस्था IQAir के अनुसार, दुनियाभर के टॉप 50 सबसे प्रदूषित शहरों में से 42 शहर भारत के थे। दुनिया के टॉप 5 प्रदूषित शहरों में भारत का बेगुसराय गुवाहाटी, दिल्ली, मल्लांपुर और पाकिस्तान का लाहौर शामिल हैं। इसके अलावा नई दिल्ली, सीवान, सहरसा, गोशैनगांव और कटिहार भी टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है।

Types of Pollution: प्रदूषण के प्रकार

प्रदूषण मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, भूमि प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण।
End Of Feed