Essay on Rain in Hindi: बारिश पर ऐसे लिखें शानदार निबंध, क्लास में शब्दों के जादूगर कहलाएंगे

Essay on Rain in Hindi: मानसून आ गया है ऐसे में बारिश की खबर हर तरफ चर्चा में है। अगर आप एक छात्र हैं तो इस अवसर का लाभ उठाएं और एक्स्ट्रा होम वर्क के तौर पर लिखें इन बेहतरीन शब्दों में बारिश पर निबंध, क्लास में शब्दों के जादूगर कहलाएंगे।

बारिश पर निबंध

Essay on Rain in Hindi: बारिश के मौसम को खूब पसंद किया जाता है क्योंकि हर तरफ हरियाली होती है, पेड़ पौधों व जानवरों को पानी मिलता है। इसके अलावा मौसम भी साफ व स्वच्छ हो जाता है, सारी धूल मिट्टी बैठ जाती है। हालांकि बारिश कहीं पर्याप्त से ज्यादा हो जाए तो मुसीबत भी बन जाती है। बहरहाल, भारत में इस समय मानसून आ गया है, इसलिए हम यहां इस लेख में बारिश पर निबंध के बारे में जानेंगे।

अगर आप एक छात्र हैं तो इस मौसम का लुफ्त उठाने के साथ साथ इस अवसर का भी लाभ उठाएं। भले एक्स्ट्रा होम वर्क के तौर पर सही लेकिन इन बेहतरीन शब्दों में लिखें बारिश पर निबंध, क्लास में शब्दों के जादूगर कहलाएंगे।

भारत में कितनी ऋतुएं होती हैं?

देश व दुनिया में अलग अलग ऋतुएं होती हैं लेकिन भारत में चार तरह की ऋतुएं होती हैं

End Of Feed