Fathers Day Poem In Hindi: फादर्स डे पर प्यार व स्नेह से भरी कविताएं, पढ़ते ही आंखे हो जाएंगी नम

Fathers Day Poem For Kids, Kindrgarten, Pre School In Hindi: जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। यहां हम आपके लिए फादर्स डे पर प्यार व स्नेह से भरी कविताएं लेकर (Fathers Day Poem In Hindi) आए हैं। यहां नोट करें फादर्स डे पोएम फॉर किड्स, किंडरगार्ट, प्री स्कूल और डॉटर्स के लिए।

Fathers Day Poem: यहां पढ़ें पिता पर प्यार भरी कविताएं

Fathers Day Poem For Kids, Kindrgarten, Pre School In Hindi: मुझको छांव में रखा और खुद जलता रहा, मैंने देखा इक फरिश्ता बाप की परछाई में...बाप बेटे का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से (Fathers Day Poem For Kids) एक है। हर साल पिता के सम्मान में जून माह के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत सैकड़ो वर्ष पूर्व साल 1907 में (Fathers Day Poem For Kindergarten) हुई थी। सोनारा स्मार्ट डोड ने अपने पिता विलियम जैकसन की याद में मनाया था।

वहीं आधिकारिक तौर पर इस दिन को मनाने की घोषणा साल 1966 में राष्ट्रपति लिंड बी जॉनसन (Fathers Day Poem For Pre School) ने की। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया (Fathers Day Poem For Students) जाता है। यहां हम फादर्स डे के अवसर प्यार व स्नेह से भरी कविताएं लेकर आए हैं। यहा देखें फादर्स डे पोएम फॉर किड्स, किंडरगार्टन व प्री प्राइमरी के लिए।

Fathers Day Poem For Kids, Kindrgarten, Pre School In Hindi (1)

Fathers Day Poem In Hindi: पिता रोटी है कपड़ा मकान हैपिता रोटी है कपड़ा मकान है,

पिता नन्हें से परिंदे का बड़ा आसमान है,

End Of Feed