Fathers Day Speech, Bhashan In Hindi: प्यार भरे कोट्स के साथ करें फादर्स डे पर भाषण की शुरुआत, भावुक होकर लोग लग जाएंगे डैड के गले

Fathers Day Speech, Bhashan In Hindi: कल यानी 16 जून को दुनियाभर में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा। यह दिन पिता को समर्पित (Fathers Day Speech In Hindi) होता है। इस खास मौके पर हम आपके लिए फादर्स डे पर निबंध, स्पीच, भाषण और कोट्स लेकर आए हैं।

Fathers Day Speech, Bhashan In Hindi: फादर्स डे पर सबसे सरल व दमदार भाषण

Fathers Day Speech, Bhashan In Hindi: पिता रोटी है कपड़ा है मकान है, पिता एक नन्हें से परिंदे का बड़ा आसमाना है....बाप और बेटे का रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता (Fathers Day Speech) होता है। वैसे तो मां की तरह पिता के लिए भी हर दिन होता है। लेकिन फादर्स डे का दिन सबसे खास माना (Fathers Day Speech In Hindi) जाता है। इस दिन आप पिता के प्रति वर्षों से दिल में दबाए अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। हर साल जून माह के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया (Fathers Day Speech For Kids) जाता है। इस दिन का उद्देश्य आपके जीवन को संवारने के लिए पिता के त्याग समर्पण और बलिदान का सम्मान करना (Fathers Day Speech For Daughter) होता है।
बता दें फादर्स डे का इतिहास करीब 117 वर्ष पुराना है। इस दिन को मनाने की शुरुआत 1907 में सोनारा स्मार्ट डोड ने की थी। उन्होंने अपने पिता विलियम जैकसन की याद में इस खास दिन को सेलिब्रेट किया था। वहीं आधिकारिक तौर पर इस दिन को मनाने की घोषणा साल 1924 में अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कोनी ने की। इसके बाद 1966 में राष्ट्रपति लिंड बी जॉनसन ने हर साल जून के तीसरे रविवार को पितृ दिवस मनाने की घोषणा की। इसके बाद से हर जून महीने के हर रविवार को फादर्स डेट मनाया जाता है। यहां हम आपके लिए फादर्स डे पर सबसे सरल व दमदार भाषण लेकर आए हैं। यदि आप फादर्स डे पर इस तरह स्पीच देते हैं तो लोग आपके मुरीद हो जाएंगी।

Fathers Day Speech In Hindi

Fathers Day Speech In Hindi: फादर्स डे पर कैसे दें भाषण

ध्यान रहे पितृ दिवस पर भाषण देते समय अपने स्पीच की शुरुआत पिता पर किसी शानदार पंक्ति, कोट्स या कविता से करें। साथ ही भाषण के बीच में पिता के साथ अपने जीवन से जुड़े किस्सों का भी जिक्र करें। इससे लोगों की दिलचस्पी आपके भाषण के प्रति बढ़ने लगेगी।

Fathers Day Quotes In Hindi: फादर्स डे पर कोट्स

मुझ को छाँव में रखा और ख़ुद भी वो जलता रहा
मैं ने देखा इक फ़रिश्ता बाप की परछाई में।
End Of Feed