February School Holidays 2023: फरवरी के 28 में से 12 दिन स्कूल की छुट्टी, चेक करें हॉलिडे लिस्ट
February School Holidays 2023: स्कूल स्टूडेंट्स जरूर देखें, फरवरी में छुट्टियों की लाइन लगने वाली है। यदि आप भी 12वीं तक के छात्र हैं तो जानें आगामी फरवरी माह में किस किस दिन छुट्टियां हैं।
फरवरी के 28 में से 12 दिन स्कूल की छुट्टी, चेक करें हॉलिडे लिस्ट
हर माह से कम जाना होगा स्कूल
संबंधित खबरें
सबसे पहले जान लें कि फरवरी माह में 28 दिन होंगे यानी बीकी माह के अपेक्षा आपको दो दिन कम स्कूल जाने की जरूरत होगी। आमतौर पर महीने 30 या 31 दिन के होते हैं, ऐसे में स्कूल आने जाने की दिक्कत से आपके दो तीन दिन की बचत होगी।
चार वीकेंड
February School Holidays 2023 लिस्ट में आपको चार रविवार मिलेंगे, जिनमें 4, 11, 18 और 25 फरवरी शामिल है, यानी बाकी महीने की अपेक्षा अब आपको 6 से 7 दिन कम स्कूल जाने की जरूरत होगी।
School holidays in February 2023
अब बात करते हैं फरवरी में एक्ट्रा कितनी (February School Holidays 2023) छुट्टियां मिलेंगी। बता दें 5 फरवरी को Hazarat Ali’s का जन्म दिन है। कई स्कूल इस दिन छुट्टी देते हैं। इसके बाद 14 फरवरी को Valentine’s Day है, हालांकि यह कोई प्रधान त्योहार नहीं है, लेकिन तब भी कई जगह स्कूल या कोचिंग के बच्चों को अवकाश दिया जा सकता है। इसके बाद 15 फरवरी को Maharishi Dayanand Saraswati Jayanti पड़ती है, जिस दिन अवकाश का एक और मौका बन सकता है।
इसके अलावा 18 फरवरी को Maha Shivaratri पड़ेगी, जिस दिन ज्यादातर जगह स्कूलों में छुट्टियों का एलान कर दिया जाता है। हालांकि 18 फरवरी को रविवार का दिन है, ऐसे में यह छुट्टी रविवार के साथ मर्ज हो गई। लेकिन इसके अगले दिन Shivaji Jayanti पड़ेगी, ऐसे में लगातार दो दिन की छुट्टियों का मौका बनेगा।
कुल मिलाकर चार रविवार, महीना 2-3 दिन छोटा होना और 5-6 हॉलीडे पड़ने की वजह से आपको 11 -12 दिन स्कूल में छुट्टियां मिल सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited