February School Holidays 2023: फरवरी के 28 में से 12 दिन स्कूल की ​छुट्टी, चेक करें हॉलिडे लिस्ट

February School Holidays 2023: स्कूल स्टूडेंट्स जरूर देखें, फरवरी में छुट्टियों की लाइन लगने वाली है। यदि आप भी 12वीं तक के छात्र हैं तो जानें आगामी फरवरी माह में किस किस दिन छुट्टियां हैं।

फरवरी के 28 में से 12 दिन स्कूल की छुट्टी, चेक करें हॉलिडे लिस्ट

February School Holidays 2023: शीत लहर और सर्दियों की छुट्टियों की वजह से देश भर में ज्यादातर राज्यों में कई स्कूल बंद किए गए, तो कई स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया। अब चूंकि जनवरी माह खत्म होने वाला है ऐसे में हम फरवरी 2023 की छुट्टियों की पूरी सूची देखेंगे।

हर माह से कम जाना होगा स्कूल

सबसे पहले जान लें कि फरवरी माह में 28 दिन होंगे यानी बीकी माह के अपेक्षा आपको दो दिन कम स्कूल जाने की जरूरत होगी। आमतौर पर महीने 30 या 31 दिन के होते हैं, ऐसे में स्कूल आने जाने की दिक्कत से आपके दो तीन दिन की बचत होगी।

End Of Feed