क्यों बंद हो गए FIITJEE के कई सेंटर, जानें कोचिंग टीचर्स को कितनी देता है सैलरी?

FIITJEE Coaching Center Shut Down Case: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाली जेईई मेन परीक्षा में हर साल 20 से 25 लाख परीक्षार्थी शामिल होते हैं। JEE Main परीक्षा की तैयारी कराने वाली मशहूर कोचिंग FIITJEE का बड़ा घोटाला सामने आया है। FIITJEE ने अचानक अपने सेंटर्स बंद कर दिए हैं। इससे छात्रों को बड़ा झटका लगा है। इस कोचिंग में हजारों की संख्या में छात्र एडमिशन लेते हैं।

FIITJEE कोचिंग

FIITJEE Coaching Center Case: जेईई मेन जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले प्रसिद्ध संस्थान FIITJEE ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ कोचिंग सेंटर अचानक बंद कर दिए हैं। इन सेंटरों में दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ, वाराणसी, भोपाल और पटना जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। इसमें हजारों छात्रों ने दाखिला लिया है।

एक ओर जहां JEE Main के पहले सेशन की परीक्षा शुरू हो गई है। वहीं, देश की मशहूर कोचिंग सेंटर का अचानक बंद होना कई बड़े सवाल खड़े करता है। क्यों कोचिंग ने यह फैसला लिया? शिक्षकों की सैलरी का क्या मामला है? क्या कोचिंग ने कोई बड़ा घोटाला किया है? आइए कुछ सवालों के जवाब जानते हैं।

FIITJEE Coaching Center Shut Down Case: क्या है मामला?

FIITJEE ने अचानक अपने सेंटर्स बंद कर दिए, जिससे छात्रों को बड़ा झटका लगा है। फिटजी कोचिंग सेंटर्स का अचानक बंद होने पर घटनाक्रम मुख्य रूप से शिक्षकों को वेतन न मिलने के कारण हुआ है। कोचिंग सेंटरों के बंद होने से छात्रों और उनके अभिभावकों में असंतोष का माहौल है।

End Of Feed