IAS Krati Raj Story: लाइन में लगीं, 1 रुपये का पर्चा भी कटाया, कौन हैं घूंघट में अस्पताल का औचक निरीक्षण करने वाली SDM कृति

Lady SDM Visit Government Hospital: सरकारी अस्पताल से लापरवाही की जानकारी मिलने पर एसडीएम मरीज बनकर पहुंची। लेडी ऑफिसर के इस एक्शन ने डॉक्टर्स से लेकर चिकित्सा अधिकारी तक के पसीने छुड़ा दिए हैं। घूंघट में औचक निरीक्षण करने वाली एसडीएम की चर्चा हर तरफ हो रही है।

जब औचक निरीक्षण करने पहुंची IAS

Lady SDM Visit Government Hospital: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के एक सरकारी अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लेडी SDM औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं। घूंघट में मरीज बनकर पहुंची एसडीएम साहिबा के एक्शन ने डॉक्टर्स से लेकर चिकित्सा अधिकारी तक के पसीने छुड़ा दिए। लेडी ऑफिसर के इस एक्शन की प्रशंसा हर तरफ हो रही है।

घूंघट में सरकारी अस्पताल का हाल जानने पहुंची लेडी ऑफिसर का नाम IAS कृति राज है। अस्पताल के बारे में लापरवाही की जानकारी मिलने पर IAS कृति ने ऐसा एक्शन लिया। अपने इस एक्शन से कृति राज हर तरफ चर्चा में हैं। आइए उनके करियर पर एक नजर डालते हैं।

UPSC 2020 बैच की ऑफिसर हैं

फिरोजबाद में एसडीएम के पद पर तैनात कृति राज यूपीएससी 2020 बैच की अधिकारी हैं। वो UP कैडर से बतौर IAS Officer तैनात हैं। बता दें कि कृति राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा अपने तीसरे प्रयास में क्रैक की है।

End Of Feed