IAS Krati Raj Story: लाइन में लगीं, 1 रुपये का पर्चा भी कटाया, कौन हैं घूंघट में अस्पताल का औचक निरीक्षण करने वाली SDM कृति
Lady SDM Visit Government Hospital: सरकारी अस्पताल से लापरवाही की जानकारी मिलने पर एसडीएम मरीज बनकर पहुंची। लेडी ऑफिसर के इस एक्शन ने डॉक्टर्स से लेकर चिकित्सा अधिकारी तक के पसीने छुड़ा दिए हैं। घूंघट में औचक निरीक्षण करने वाली एसडीएम की चर्चा हर तरफ हो रही है।
जब औचक निरीक्षण करने पहुंची IAS
Lady SDM Visit Government Hospital: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के एक सरकारी अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लेडी SDM औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं। घूंघट में मरीज बनकर पहुंची एसडीएम साहिबा के एक्शन ने डॉक्टर्स से लेकर चिकित्सा अधिकारी तक के पसीने छुड़ा दिए। लेडी ऑफिसर के इस एक्शन की प्रशंसा हर तरफ हो रही है।
घूंघट में सरकारी अस्पताल का हाल जानने पहुंची लेडी ऑफिसर का नाम IAS कृति राज है। अस्पताल के बारे में लापरवाही की जानकारी मिलने पर IAS कृति ने ऐसा एक्शन लिया। अपने इस एक्शन से कृति राज हर तरफ चर्चा में हैं। आइए उनके करियर पर एक नजर डालते हैं।
UPSC 2020 बैच की ऑफिसर हैं
फिरोजबाद में एसडीएम के पद पर तैनात कृति राज यूपीएससी 2020 बैच की अधिकारी हैं। वो UP कैडर से बतौर IAS Officer तैनात हैं। बता दें कि कृति राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा अपने तीसरे प्रयास में क्रैक की है।
कोरोना से लड़ते हुए पढ़ाई
साल 2017 में कृति ने UPSC की परीक्षा दी लेकिन प्रीलिम्स भी पास नहीं हो पाईं थीं। इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर के दौरान, कृति राज और उनका परिवार कोरोना से संक्रमित हो गया। उनकी मां होम क्वारंटाइन थीं और पिता अस्पताल में भर्ती थे। इस समय, उन्होंने माता-पिता को संभालते हुए यूपीएससी की तैयारी की थी।
IAS Krati Raj Story
आईएएस कृति राज उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर झांसी की रहने वाली हैं। उनकी स्कूलिंग भी यहीं से हुई है। कृति ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की है। साल 2020 की यूपीएससी परीक्षा में कृति राज को रैंक 106 प्राप्त हुआ था और उन्हें यूपी कैडर ही मिला।
औचक निरीक्षण करने अकेले पहुंची
आईएएस कृति राज फिरोजाबाद के अस्पताल में औचक निरीक्षण करने अकेले ही पहुंच गई। बता दें कि इस दौरान उनके साथ ना कोई अधिकारी था ना ही उनकी सरकारी गाड़ी थी। वो बिल्कुल आम मरीज की तरह ही पर्चा कटाकर और लाइन में लगकर अस्पताल पहुंचीं थीं।
एसडीएम कृति राज बताती हैं कि लोगों की ओर से शिकायत मिली थी कि इस अस्पताल में कुत्ता काटने के इंजेक्शन नहीं लगाए जाते हैं। आज निरीक्षण में अव्यवस्था की पोल खुल गई। उन्होंने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन की चेतावनी दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited