Foreign Jobs For Indian: इस राज्य में 10वीं पास को विदेश में नौकरी का मौका, सैलरी 1.37 लाख रुपये प्रतिमाह
Foreign Jobs For Indian, International Jobs For 10th 12th Pass: विदेश में नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों को इस राज्य की सरकार ने शानदार तोहफा दिया है। यहां चयनित होने वाले उम्मीदवारो को 1.37 लाख रुपये सैलरी दी जाएगी। यदि आप भी विदेश में नौकरी पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है।
Foreign Jobs For Indian: विदेश में नौकरी का शानदार मौका
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर (
International Jobs For 10th Pass: योग्यता व उम्र सीमाइन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी को संबंधित क्षेत्र में से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवार नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Construction Worker के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
- ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन के दौरान दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर फॉर्म डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
Foreign Jobs For Indian Fresher: कैसे होगा चयनयहां उम्मीदवरों का चयन बिना परीक्षा के सीधे किया जाएगा। हालांकि इसके लिए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के दौर से गुजरना होगा। साक्षात्कार में सफल हनो वाले उम्मीदवारों का चयन इन पदों पर कर लिया जाएगा।
Foreign Jobs For Indian Arts Students : कितनी मिलेगी सैलरीइजराइल के कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 6,100 एनआईएस यानी 1.37 लाख रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। हालांकि ध्यान रहे चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती इजराइल में की जाएगी।
International Jobs For 12th: अब तक कुल कितने आवेदनटाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो यहां नौकरी के लिए अब तक हरियाणा के जींद से कुल 52,089, हिसार में 46,453, करनाल में 42,446, कैथल में 47,593, पंचकुला से 7,565, फरीदाबाद में 4,696 और गुरुग्राम में 4,548 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited