जहां चार यार मिल जाए...तो हर एग्जाम हो आसान, 4 रूममेट ने एक साथ CAT Exam में गाड़ा झंडा
Four Friend Cracked CAT Exam 2024: टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली कैट 2024 परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ है। रिजल्ट जारी होने के बाद ही अहमदाबाद के Nirma University में पढ़ने वाले चार दोस्तों का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आया है। इन चार दोस्तों ने कैट एग्जाम में शानदार रैंक लाकर एक साथ परीक्षा पास की है। आइए इन दोस्तों के बारे में जानते हैं।
CAT Topper
Four Friend Cracked CAT Exam 2024: हाल ही में कैट परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी हुआ है। इस परीक्षा में 14 छात्रों को 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। रिजल्ट जारी होने के बाद ही अहमदाबाद के Nirma University में पढ़ने वाले चार दोस्तों का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आया है। इन चार दोस्तों ने कैट एग्जाम में शानदार रैंक लाकर एक साथ परीक्षा पास की है।
निरमा यूनिवर्सिटी अहमदाबाद में पढ़ने वाले चार दोस्त ओम पोटदार, केविन थोमस, सोहम शुक्ला और अतंग कुलकर्णी ने एक साथ कैट एग्जाम क्रैक करके इतिहास रच दिया है। ये चारों कॉलेज के साथ-साथ हॉस्टल में भी साथ ही रहते हैं। इन चारों का रिजल्ट भी शानदार रहा है।
CAT 2024 Topper Friends: कैट एग्जाम में टॉपर चार दोस्त
कैट 2024 परीक्षा में निरमा यूनिवर्सिटी अहमदाबाद के छात्र ओम पोटदार को 99.8 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। वहीं, सोहम शुक्ला को 99.39, केविन थोमस को 98.14 परसेंटाइल और अतंग कुलकर्णी को 97.03 परेंटाइल प्राप्त हुआ है। इन सभी ने IIM अहमदाबाद से एमबीए करने की इच्छा जताई है।
कोई डॉक्टर का बेटा तो किसी के पिता ट्यूशन टीचर
TOI के रिपोर्ट के अनुसार, कैट एग्जाम क्रैक करने वाले सोहम शुक्ला मूलरूप से नासिक महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं। उनके पैरेंट्स इनकम टैक्स ऑफिसर और डॉक्टर हैं। वहीं, ओम पोटदार के पिता कोलकाता में ट्यूशन टीचर हैं। ओम ने अपनी पूरी पढ़ाई BBA के दौरान स्कॉलरशिप के माध्यम से की।
वहीं, इन चार दोस्तों में एक नाम केविन थोमस का है। केविन मूलरूप से भोपाल के रहने वाले हैं। केविन ने सिर्फ 6 साल की उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था। चौथे दोस्त अतंग कुलकर्णी के माता-पिता वकालत के क्षेत्र में हैं। अतंग कहते हैं कि उनके सफलता के पीछे उनके दोस्तों का भी बड़ा योगदान रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
Delhi Government Ambedkar Scholarship: दुनिया के किसी भी कॉलेज में फ्री शिक्षा देगी AAP सरकार, अंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान
JEE Advanced 2025 Schedule: जेईई एडवांस का ब्रोशर जारी, जानें कब और कहां होगी परीक्षा, इस दिन से करें अप्लाई
UP PCS Exam 2024: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा कल, एग्जाम सेंटर पर ना करें ये गलतियां, हो जाएंगे बाहर
Jammu Kashmir Winter Vacation: सर्दी का अटैक! जम्मू कश्मीर में विंटर वेकेशन की घोषणा, 27 दिसंबर से बंद रहेंगे कॉलेज
IDBI Bank ESO Result 2024 OUT: आईडीबीआई बैंक ईएसओ भर्ती का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited