Free Education For Girl: बेटियों को सरकार देगी 25000 रुपये प्रतिमाह, जानें केंद्र व राज्य सरकार की शिक्षा से जुड़ी 5 बड़ी योजनाएं

Free Education For Girl: इस लेख के माध्यम से हम आपको राज्य व केंद्र सरकार की कुछ योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत छात्र पूरी तरह मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रहे ये योजनाएं उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा समेत अलग अलग राज्यों की हैं। इन योजनाओं का लाभ केजी से पीजी तक उठाया जा सकता है।

राज्य व केंद्र सरकार की शिक्षा से जुड़ी योजनाएं

मुख्य बातें
  • गरीब व पिछड़े वर्ग के परिवारों तक शिक्षा की लौ पहुंचाने के लिए चलाई जा रही है योजना।
  • देश की बेटियों के सपनों को साकार करने के लिए सीबीएसई ने शुरू की उड़ान योजना।
  • यूपी सरकार ने प्रदेश की बेटियों को दिया तोहफा, केजी से पीजी तक की शिक्षा फ्री।

Free Education For Girl In India: बेटियों की शिक्षा व सशक्तिकरण.... यह एक ऐसा मुद्दा है, जो दशको से हमारे समाज में गूंज रहा है। आज भी समाज का एक ऐसा तबका है, जहां बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच व रवैये के कारण वह शिक्षा जैसे मौलिक अधिकार से वंचित रह जाती हैं। शिक्षा ही एकमात्र ऐसा हथियार है, जो नारी विकास का रास्ता प्रशस्त कर सकता है। इसी कड़ी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को मुफ्त शिक्षा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की (Free Education for students) तरफ से कई तरह की स्कॉलरशिप योजनाएं चलाई जा रही हैं।

एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों को जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक रूप से मदद कर रही है। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार आए दिन बेटियों की शिक्षा व स्वास्थ्य हेतु एक के बाद एक विशेष योजनाएं (Free Education in india) चला रही है। लेकिन इन योजनाओं के प्रति जागरूक ना होने के कारण लोग इससे वंचित रह जाते हैं और आर्थिक कमजोरी बच्चों की शिक्षा में बाधा बन जाती है।

ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपको राज्य व केंद्र सरकार की कुछ योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत छात्र पूरी तरह मुफ्त शिक्षा (Free Education Scheme) प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रहे ये योजनाएं उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा समेत अलग अलग राज्यों की हैं। इन योजनाओं का लाभ केजी से पीजी तक उठाया जा सकता है।

End Of Feed