Gandhi Jayanti 2023 Speech, Essay In Hindi: कुछ इस तरह दें गांधी जयंती पर भाषण, लोग हो उठेंगे आपके मुरीद

Gandhi Jayanti 2023 Speech, Essay, Nibandh, Bhashan in Hindi: गांधी जयंती में अब गिनती के दिन बाकी हैं। ऐसे में स्कूल कॉलेज से लेकर सभी सरकारी कार्यालयों में अब 2 अक्टूबर की तैयारी तेज हो गई है। ऐसे में यहां हम आपके लिए गांधी जयंती पर भाषण, निबंध लेकर आए हैं।

Gandhi Jayanti 2023 Speech, Essay In Hindi: गांधी जयंती पर भाषण, निबंध, कोट्स और स्लोगन

Gandhi Jayanti 2023 Speech, Essay, Nibandh, Bhashan in Hindi: मन में थी अहिंसा की लगन और तन पर लंगोटी, लाखों में लिए घूमता था शक्ति की सोंटी...मोहनदास करमचंद गांधी भारतीय इतिहास के एक ऐसे पुरोधा हैं, जिसने अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए ना केवल भारत को (Gandhi Jayanti 2023 Speech) गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करवाया बल्कि अंग्रेजी हुकूमत को जड़ से उखाड़ कर (Gandhi Jayanti Speech) फेंक दिया। अंग्रेज कभी बापू की धोती और लंगोटी का रहस्य समझ नहीं पाए। ब्रिटिश के प्रधानमंत्री चर्चिल ने बापू को द नेकेड सेंट यानी नंगा फकीर तक कह डाला था, लेकिन इसी फकीर ने अंग्रेजों को नाको चने चबाने के लिए मजबूर (Gandhi Jayanti Speech In Hindi) कर दिया। चर्चिल कहां जानता था कि एक दिन बापू उसकी प्रतिमा के बगल खड़े होंगे और पूरी दुनिया उनके सामने नतमस्तक होगी।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
बापू हमेशा से समावेशी, समतामूलक और विविधताओं से भरे समाज के (Gandhi Jayanti Bhashan) पक्षधर रहे। वह समाज में जाति धर्म को कमजोर बनाने वाली बुराइयों व कुरीतियों को जड़ से खत्म करना चाहते थे। महात्मा गांधी के विचार आज के युग में भी काफी प्रासंगिक हैं, चाहे वो फिर आत्मनिर्भर भारत की कल्पना हो या फिर देश को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाने का सपना। बापू हमेशा कहते थे कि सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर अन्याय व बुराइयों को खत्म किया जा सकता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed