Gandhi Jayanti Quotes, Poster 2024: सीखें ऐसे जैसे आपको....गांधी जयंती पर कोट्स, स्लोगन, पोस्टर और नारे

Gandhi Jayanti Quotes, Nare, Slogan, Poster For Students In Hindi 2024: प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाया जाता है। इस दिन स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों और सामाजिक स्थलों पर तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए (Gandhi Jayanti Quotes In Hindi) जाते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए गांधी जयंती पर कोट्स, नारे, स्लोगन और पोस्टर लेकर (Gandhi Jayanti Slogan In Hindi) आए हैं।

Gandhi Jayanti Quotes, Poster 2024: यहां देखें गांधी जयंती पर कोट्स, नारे, स्लोगन और पोस्टर

Gandhi Jayanti Quotes, Nare, Slogan, Poster For Students In Hindi 2024: दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल....हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है। भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और राजनेता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में (Gandhi Jayanti Quotes In Hindi) हुआ था। महात्मा गांधी के पिता का नाम करमचंद गांधी और माता का नाम (Gandhi Jayanti Poster) पुतलीबाई था। गांधी जी को बापू के नाम से संबोधित किया (Gandhi Jayanti Nare In Hindi) जाता था। बापू ने ना केवल अंग्रेजों के चंगुल से आजाद करवाया बल्कि सामाजित कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम (Gandhi Jayanti Slogan In Hindi) भी किया। महात्मा गांधी हमेशा कहा करते थे कि किसी भी राष्ट्र का निर्माण तब ही हो सकता है जब अंतिम पंक्ति में बैठा व्यक्ति खुश ना हो। यहां हम आपके लिए गांधी जयंती पर शानदार कोट्स और पोस्टर लेकर आए हैं।

Mahatma Gandhi Quotes, Slogan, Poster, Nare In Hindi

आजादी का कोई अर्थ नहीं है यदि इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों -महात्मा गांधी

Mahatma Gandhi Quotes For Students

  • डर शरीर का रोग नहीं है, यह आत्मा को मारता है -महात्मा गांधी
  • ऐसे जिएं कि जैसे आपको कल मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है -महात्मा गांधी

Mahatma Gandhi Quotes In Hindi

  • गुलाब को उपदेश देने की आवश्यकता नहीं होती। वह तो केवल अपनी ख़ुशबू बिखेरता है। उसकी ख़ुशबू ही उसका संदेश है -महात्मा गांधी
  • स्वतंत्रता एक जन्म की भांति है। जब तक हम पूर्णतः स्वतंत्र नहीं हो जाते तब तक हम परतंत्र ही रहेंगे -महात्मा गांधी

Gandhi Jayanti Quotes In Hindi

क्रूरता का उत्तर क्रूरता से देने का अर्थ अपने नैतिक व बौद्धिक पतन को स्वीकार करना है- महात्मा गांधी

Gandhi Jayanti Slogan In Hindi

  1. बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो।
  2. पाप से घृणा करो, पापी से नहीं।

Gandhi Jayanti Nare In Hindi

  • अहिंसा परमो धर्म।
  • पहले वह आप पर ध्यान नहीं देंगे फिर वह आप पर हसेंगे फिर वह आप से लड़ेंगे और तब आप जीत जाएंगे।
  • खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है खुद को दूसरों की सेवा में खो दो।
यहां आप गांधी जयंती पर कोट्स, स्लोगन, पोस्टर और नारे पढ़ और याद कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed