Gandhi Jayanti Speech 2022: गांधी जयंती पर देना है भाषण तो इन बातों का रखें खास ध्यान, न‌ करें यह गलती

Gandhi Jayanti Speech in Hindi 2022: हर साल की तरह इस साल भी गांधी जयंती के अवसर पर जगह जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर कई लोग भाषण भी देते हैं। अगर आपको भी गांधी जयंती स्पीच देनी है तो यहां दी गई बातों को जरूर नोट कर लें।

Gandhi Jayanti Speech

इस साल गांधीजी की 153वीं जयंती मनाई जाएगी।

Gandhi Jayanti Speech Idea in Hindi: देश दुनिया को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कौन नहीं जानता है। गांधी जी का जन्म तो गुजरात के पोरबंदर में हुआ था लेकिन इनकी ख्याति विश्वभर में है। बापू न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे बल्कि समाज सुधारक भी थे। भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी दिलाने के लिए उन्होंने आक्रामक तरीके से लड़ने की जगह शांति और अहिंसा का मार्ग अपनाया। वहीं, समाज के उत्थान के लिए भी उन्होंने निरंतर प्रयास किया। वह अपने समकालीन राष्ट्रवादियों से बिल्कुल अलग थे। उन्होंने हमेशा जमीन से जुड़े मुद्दों पर बात की। दलित हो या स्त्री, शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर प्रकृति चिंतन! गांधी जी ने समाज के हर पहलू पर विचार कर बदलाव लाने का प्रयास किया।

Gandhi Jayanti Speech in Hindi: Read here

मनाई जाएगी 153वीं जयंती

इस साल हम राष्ट्रपिता गांधी की 153वीं जयंती मनाने जा रहे हैं। गांधी जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी 2 अक्टूबर को जगह जगह पर रैली, डिबेट और स्पीच सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके लिए स्कूल और कॉलेज के छात्र पहले से ही तैयारी में जुट गए हैं। अगर इस अवसर पर आपको भी स्पीच देनी है, तो यहां कुछ बेहतरीन आइडियाज बताए जाए रहे हैं। जिन्हें अपनाकर आप श्रोताओं और दर्शकों से तालियां बटोर सकते हैं।

इस बात का रखें खास ख्याल

स्पीच की शुरुआत किसी अच्छी कविता, शायरी या दमदार कहानी से करें। जिससे आप सामने बैठे लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकें। इसके बाद मंच पर उपस्थित विशेष अतिथि और श्रोताओं का अभिवादन करें। फिर तैयार किए गए भाषण को बेझिझक लोगों के सामने पेश करें। ध्यान रहे कि स्पीच रटी हुई नहीं लगनी चाहिए। स्पीच के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखें और लोगों की आंखों में देख कर अपनी बात को साफ और सरल शब्दों में कहें।

इन बातों का कर सकते हैं ज़िक्र

गांधीजी के जीवन के कई ऐसे पहलू हैं, जिनका जिक्र आप अपनी स्पीच में कर सकते हैं। मसलन,‌ उनके नेतृत्व में हुए आंदोलन, जैसे दलित आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, असहयोग आंदोलन, स्वतंत्रता में अहिंसा की भूमिका, गांव के पुनर्निर्माण में उनके योगदान के बारे में बताया जा सकता है। इसके अलावा गांधी जी के बचपन, घर परिवार, पढ़ाई लिखाई, शादी और जीवन में आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी जिक्र कर सकते हैं।

ऐसे बनाएं भाषण को प्रभावशाली

आप अपने भाषण में वर्तमान समय में गांधी और उनके विचारों और आदर्शों की प्रासंगिकता पर बात कर सकते हैं। किस तरह भाग-दौड़ और उपभोक्तावाद की इस संस्कृति में हमें गांधी के आदर्शों की आवश्यकता है। आप अपने भाषण से लोगों के अंदर एक नई उम्मीद और सकारात्मक ऊर्जा देने का प्रयास करें। भाषण को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए आप गांधी जी द्वारा लिखी गई कुछ किताबों का जिक्र भी कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited