लाइव अपडेट्स

Gandhi Jayanti Speech in Hindi 2024 Live: गांधी जयंती कुछ इस तरह करें भाषण की शुरुआत, तालियों से गूंज उठेगा स्टेडियम

Gandhi Jayanti Speech in Hindi 2024 (गांधी जयंती पर भाषण), Gandhi Jayanti 2 Minute Speech, Gandhi Jayanti Par Bhashan, Short And Long Speech Ideas For Teachers and Students Live Updates in Hindi: हर साल 2 अक्टूबर को धूमधाम से गांधी जयंती मनाया जाता है। इस दिन स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए गांधी जयंती पर भाषण, निबंध, कोट्स, स्लोगन, पोस्टर और नारे लेकर आए हैं।

Gandhi Jayanti Speech in Hindi 2024 Live: गांधी जयंती कुछ इस तरह करें भाषण की शुरुआत, तालियों से गूंज उठेगा स्टेडियम

Gandhi Jayanti Speech in Hindi 2024 Live: गांधी जयंती कुछ इस तरह करें भाषण की शुरुआत, तालियों से गूंज उठेगा स्टेडियम

Gandhi Jayanti Speech in Hindi 2024 (गांधी जयंती पर भाषण), Gandhi Jayanti 2 Minute Speech, Gandhi Jayanti Par Bhashan, Short And Long Speech Ideas For Teachers and Students Live Updates: दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल....भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और राजनीतिक इतिहास के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम इतिहास के पन्नों में सदा के लिए (Gandhi Jayanti Speech) अटल है। गांधी जी समावेशी, समतामूलक और विविधताओं से भरे समाज के (Gandhi Jayanti Speech In Hindi) पक्षधर रहे। गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद (Gandhi Jayanti Essay In Hindi) गांधी था। महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर, गुजरात में हुआ। महात्मा गांधी ने भारत की आजादी की लड़ाई को नया रूप (Gandhi Jayanti Essay) दिया था। उन्होंने बिना हथियार उठाए अहिंसा के दम पर अंग्रेजों को नाकों चने चबाने के लिए मजबूर कर दिया था। गांधी जी ने ना केवल अंग्रेजी हुकूमत को देश से उखाड़ फेंका बल्कि कई सामाजिक कुरीतियों का भी अंत किया।

Gandhi Jayanti Speech Essay In Hindi
प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर को गांदी जयंती मनाई जाती है। इस दिन स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यहां हम टाइम्स नाउ नवभारत के लाइन ब्लॉग में आपके लिए गांधी जयंती पर शानदार भाषण, निबंध, कोट्स, स्लोगन और पोस्टर लेकर आए हैं।

Gandhi Jayanti Quotes, Poster, Slogan In Hindi
- आजादी का कोई अर्थ नहीं है यदि इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों -महात्मा गांधी
- डर शरीर का रोग नहीं है, यह आत्मा को मारता है -महात्मा गांधी
- ऐसे जिएं कि जैसे आपको कल मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है -महात्मा गांधी
- गुलाब को उपदेश देने की आवश्यकता नहीं होती। वह तो केवल अपनी ख़ुशबू बिखेरता है। उसकी ख़ुशबू ही उसका संदेश है -महात्मा गांधी

Oct 1, 2024 | 06:24 PM IST

Gandhi Jayanti Speech in Hindi Live - गांधी जयंती पर स्पीच के दौरान यह पंक्ति

गांधी जयंती आ गई है, जाने इस मौके पर स्पीच के बीच में क्या बोले कि भीड़ तालियों की गड़गड़हट से गूंज उठे।
दांडी मार्च की गूंज बड़ी,
हर दिल में नई आस जगी।
नमक सत्याग्रह से तुमने,
दुनिया को संदेश दिया।
अंग्रेजों की सत्ता को,
नमक से ही ध्वस्त किया।
Oct 1, 2024 | 03:58 PM IST

Gandhi Jayanti Speech, Essay In Hindi LIVE: स्पीच में इन कोट्स का करें जिक्र

गांधी जयंती के अवसर पर अपने भाषण के दौरान महात्मा गांधी के इन कोट्स का जिक्र जरूर करें।
  • उफनते तूफ़ान को मात देना है तो अधिक जोखिम उठाते हुए हमें पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़ना होगा -महात्मा गांधी
  • ऐसे जिएं कि जैसे आपको कल मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है-महात्मा गांधी
Oct 1, 2024 | 03:56 PM IST

Gandhi Jayanti Speech, Essay In Hindi LIVE: इस तरह करें गांधी जयंती के भाषण की शुरुआत

Gandhi Jayanti Speech, Essay In Hindi LIVEआदरणीय प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अतिथिगण और मेरे प्रिय साथियों आप सभी को गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। इस खास मौके पर आपने मुझे अपने विचार व्यक्त करने का मौका दिया इसके लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया।
Oct 1, 2024 | 03:55 PM IST

Gandhi Jayanti Essay Speech Quotes In Hindi LIVE: इस कोट्स का करें जिक्र

आजादी का कोई अर्थ नहीं है यदि इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों -महात्मा गांधी
Oct 1, 2024 | 03:54 PM IST

Gandhi Jayanti Speech, Essay In Hindi LIVE: गांधी जयंती पर भाषण, निबंध

Gandhi Jayanti Speech, Essay In Hindi LIVE गांधी जयंती के अवसर पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
Oct 1, 2024 | 03:54 PM IST

Gandhi Jayanti Speech in Hindi 2024 Live: महात्मा गांधी का जन्म

Gandhi Jayanti Speech in Hindi 2024 Live महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर गुजरात में हुआ था। महात्मा गांधी के पिता का नाम करमचंद गांधी और माता का नाम पुतलीबाई था।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited