Ganesh Chaturthi School Holiday 2023: गणेश चतुर्थी पर यहां बंद रहेंगे स्कूल, जानें आपके स्कूल में छुट्टी होगी या नहीं

Ganesh Chaturthi School Holiday 2023, Ganesh Chaturthi School Closed 2023: इस बार गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 यानी मंगलवार को मनाई जाएगी। ऐसे में कहीं घूमने का प्लान बनाने से पहले जान लीजिए कि गणेश चतुर्थी पर आपके स्कूलों में छुट्टी होगी या नहीं।

Ganesh Chaturthi School Holiday 2023

Ganesh Chaturthi School Holiday 2023, Ganesh Chaturthi School Closed 2023: त्योहारों का सीजन आ चुका है और अपने साथ ढ़ेर सारी छुट्टियां भी लेकर आया है। स्कूली बच्चों को छुट्टियों का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है। हालांकि, कई बार छुट्टियों को लेकर काफी कंफ्यूजन भी रहती है। ऐसे में कहीं घूमने का प्लान बनाने से पहले जान लीजिए कि गणेश चतुर्थी पर आपके स्कूलों में छुट्टी (Ganesh Chaturthi School Holiday 2023 Date) होगी या नहीं।

Ganesh Chaturthi Date 2023: कब है गणेश चतुर्थी

हिंदू पंचांग के अनुसार यह पावन पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। ऐसे में इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 यानी मंगलवार को मनाई जाएगी। गणेश चतुर्थी के दिन लोग घरों में गणपति की प्रतिमा की स्थापना करते हैं। इसी दिन से 10 दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव की शुरुआत भी हो जाती है। वहीं, अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति को विदाई देकर उनकी प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है

Ganesh Chaturthi School Closed 2023: कहां होगी छुट्टी

इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को मनाई जाएगी। गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक या राष्ट्रीय छुट्टी नहीं होती है। हालांकि, कई बार स्कूल इन विशेष दिनों में छुट्टियों का ऐलान कर देते हैं। इस त्योहार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, गुजरात कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, एमपी और तमिलनाडु जैसे राज्यों में मनाया जाता है। ऐसे में यहां पर एक से दो दिन का अवकाश जरूर रहेगा।

End Of Feed