Ganesh Chaturthi School Holiday: गणेश चतुर्थी पर इस दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें कहां-कहां रहेगी छुट्टी

Ganesh Chaturthi School Holiday News: गणेश चतुर्थी का त्योहार इस साल 7 सितंबर 2024, शनिवार को मनाया जाएगा। यह पर्व महाराष्ट्र में काफी धूमधाम से मनाया जाता है, वहीं दिल्ली, यूपी सहित अन्य राज्यों में भी इसे मनाया जाता है। आइये जानते हैं कि क्या इस दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा?

Ganesh Chaturthi School Holiday

Ganesh Chaturthi School Holiday News: गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र व कर्नाटका में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान श्री गणेश जी का जन्म हुआ था।गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है। कई प्रमुख जगहों पर भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस प्रतिमा का नौ दिनों तक पूजन किया जाता है। नौ दिन बाद गानों और बाजों के साथ गणेश प्रतिमा को किसी तालाब, महासागर इत्यादि जल में विसर्जित किया जाता है। गणेश चतुर्थी का त्योहार इस साल 7 सितंबर 2024, शनिवार को मनाया जाएगा। यह पर्व महाराष्ट्र में काफी धूमधाम से मनाया जाता है, वहीं दिल्ली, यूपी सहित अन्य राज्यों में भी इसे मनाया जाता है। आइये जानते हैं कि क्या इस दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा?

Ganesh Chaturthi School Closed 2024: कहां होगी छुट्टी

स्कूली बच्चों को छुट्टियों का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है। हालांकि, कई बार छुट्टियों को लेकर काफी कंफ्यूजन भी रहती है। ऐसे में कहीं घूमने का प्लान बनाने से पहले जान लीजिए कि गणेश चतुर्थी पर आपके स्कूलों में छुट्टी (Ganesh Chaturthi School Holiday 2023) होगी या नहीं।

Ganesh Chaturthi School Holiday in Maharashtra

Ganesh Chaturthi School Holiday in Maharashtra

7 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024) पड़ रही है। महाराष्ट्र राज्य में समस्त स्कूल 7 सितंबर को बंद रहेंगे। इसकी जानकारी महाराष्ट्र स्कूल होलीडे कैलेंडर में दी गई है। इसके अगले दिन 8 अगस्त को रविवार है। इस प्रकार से लगातार दो दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे।

End Of Feed