GATE 2025 Exam Schedule: IIT रुड़की ने जारी किया गेट का शेड्यूल, जानें अगले साल कब होगी परीक्षा

GATE 2025 Exam Schedule Released: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की द्वारा अगले साल गेट 2025 परीक्षा आयोजित की जाएगी। गेट एग्जाम 2025 के लिए नया शेड्यूल जारी हो गया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अगस्त 2024 के आखिरी हफ्ते में शुरू हो सकती है। GATE Exam 2025 का शेड्यूल यहां देख सकते हैं।

गेट 2025 एग्जाम शेड्यूल

GATE 2025 Exam Schedule Released : जो छात्र टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में मास्टर्स कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं उनके लिए काम की खबर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की (IIT Roorkee GATE Notice) की तरफ से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी GATE 2025 परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अगले साल होने वाली गेट पीजी परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने में होगा। यह परीक्षा IIT Roorkee द्वारा आयोजित की जाएगी।

गेट 2025 परीक्षा के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार, इस साल परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने में 1, 2, 15 और 16 तारीख को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो सेशन में होगी। पहले सेशन की परीक्षा सुबह के शिफ्ट में होगी। वहीं, दूसरे सेशन की परीक्षा दोपहर में आयोजित की जाएगी।

GATE 2025 Schedule: कब शुरू होगा आवेदन?

आईआईटी रुड़की की तरफ से गेट 2025 परीक्षा फरवरी में होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अगस्त 2024 के आखिरी महीने से शुरू हो सकती है। हालांकि शेड्यूल में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। गेट 2025 परीक्षा के माध्यम से टॉप IITs में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

End Of Feed