GATE 2025 Registration: इस तारीख से कर सकेंगे GATE परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, gate2025.iitr.ac पर शुरू होंगे आवेदन
GATE 2025 Registration Date: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) के लिए पंजीकरण-सह-आवेदन प्रक्रिया कल 28 अगस्त से शुरू होगी। योग्य उम्मीदवार जो परीक्षा देना चाहते हैं, वे विंडो खुलने के बाद gate2025.iitr.ac पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं।

GATE 2025 पंजीकरण
GATE 2025 Registration Date: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) के लिए पंजीकरण करने की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। GATE 2025 Registration Form कल यानी 28 अगस्त से भरे जा सकेंगे। योग्य उम्मीदवार जो परीक्षा देना चाहते हैं, वे विंडो खुलने के बाद GATE 2025 Registration Website gate2025.iitr.ac पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं।
GATE 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले 24 अगस्त से शुरू होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया। बहरहाल, आवेदन विंडो के इस स्थगन का परीक्षा कार्यक्रम सहित अन्य तिथियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
GATE 2025 Registration Start Date
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) के लिए पंजीकरण-सह-आवेदन प्रक्रिया कल 28 अगस्त से शुरू होगी। एक उम्मीदवार GATE 2025 के दो पेपर तक दे सकता है।
GATE 2025 Registration Last Date
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) के लिए पंजीकरण-सह-आवेदन प्रक्रिया कल 26 सितंबर को खत्म होगी। हालांकि, उम्मीदवारों के पास इस समय सीमा के बाद भी - 7 अक्टूबर तक - परीक्षा के लिए आवेदन करने का विकल्प होगा, बशर्ते वे विलंब शुल्क का भुगतान करें।
GATE 2025 Registration Link
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) के लिए पंजीकरण करने के लिए आपको gate2025.iitr.ac.in पर जाने की जरूरत होगी, हालांकि timesnowhindi.com/education पर भी अप्लाई लिंक को शेयर किया जाएगा।
GATE 2025 Exam Date
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।
GATE 2025 Registration कैसे करें?
- GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं।
- GATE 2025 Registration Link पर जाएं।
- मांगी गई जानकारी प्रदान करें और सबमिट करें। आपकी लॉगिन जानकारी जनरेट हो जाएगी।
- अब, अपने खाते में लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।
- अपना विवरण दर्ज करें, दस्तावेज अपलोड करें।
- GATE 2025 Registration Fee भरें।
- GATE 2025 Registration Form भरें।
GATE 2025 Registration Fee
GATE 2025 का आवेदन शुल्क महिला, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 900 रुपये है यदि वे नियमित अवधि के दौरान आवेदन करते हैं। विस्तारित अवधि के दौरान, इन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,400 रुपये है। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए नियमित अवधि के दौरान आवेदन शुल्क 1,800 रुपये है, तथा विस्तारित अवधि के दौरान यह 2,300 रुपये है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

CSIR UGC NET Answer Key 2024: आंसर के खिलाफ कब तक कर सकते हैं आवेदन, csirnet.nta.ac.in से करें चेक

CBSE Board 2025: 15 मार्च को होली मनाने वाले छात्रों के लिए CBSE आयोजित करेगा विशेष परीक्षा

RSMSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं की गाइडलाइन में किए कई बदलाव

Karnataka SSLC 2025: कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, छात्र नहीं कर सकेंगे डाउनलोड

Education News: त्रिपुरा में पांच नए ‘एकलव्य स्कूलों' में आगामी शैक्षणिक सत्र ले सकेंगे एडमिशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited