GATE 2025 Registration: इस तारीख से कर सकेंगे GATE परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, gate2025.iitr.ac पर शुरू होंगे आवेदन

GATE 2025 Registration Date: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) के लिए पंजीकरण-सह-आवेदन प्रक्रिया कल 28 अगस्त से शुरू होगी। योग्य उम्मीदवार जो परीक्षा देना चाहते हैं, वे विंडो खुलने के बाद gate2025.iitr.ac पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं।

GATE 2025 पंजीकरण

GATE 2025 Registration Date: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) के लिए पंजीकरण करने की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। GATE 2025 Registration Form कल यानी 28 अगस्त से भरे जा सकेंगे। योग्य उम्मीदवार जो परीक्षा देना चाहते हैं, वे विंडो खुलने के बाद GATE 2025 Registration Website gate2025.iitr.ac पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं।

GATE 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले 24 अगस्त से शुरू होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया। बहरहाल, आवेदन विंडो के इस स्थगन का परीक्षा कार्यक्रम सहित अन्य तिथियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

GATE 2025 Registration Start Date

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) के लिए पंजीकरण-सह-आवेदन प्रक्रिया कल 28 अगस्त से शुरू होगी। एक उम्मीदवार GATE 2025 के दो पेपर तक दे सकता है।

End Of Feed