GATE Exam Schedule 2025: जारी हुआ गेट 2025 का एग्जामिनेशन शेड्यूल, 1 फरवरी से होगी परीक्षा
GATE Exam Schedule 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2024 परीक्षा का एग्जामिनेशन शेड्यूल जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपना शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
GATE Exam Schedule 2025: यहां देखें गेट एग्जाम 2025 का शेड्यूल
GATE Exam Schedule 2025, GATE Exam Date 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के लिए विषयवार एग्जामिनेशन शेड्यूल जारी कर (GATE Exam Schedule 2025) दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइटgate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपने परीक्षा का शेड्यूल चेक कर (GATE Exam Schedule) सकते हैं। जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी।
GATE Exam Date 2025: कब से होगी गेट 2025 की परीक्षा
जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं दो पालियों में निर्धारित होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 09 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षाएं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होंगी। यहां आप परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकत हैं।
GATE Exam Schedule 2025: यहां देखें गेट 2025 का शेड्यूल
- सबसे पहले gate2025.iitr.ac.in पर जाएं।
- यहां GATE 2025 Examination Schedule पर क्लिक करें।
- आपके परीक्षा का पूरा शेड्यूल आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव करें।
बता दें ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2025 पहले सत्र की परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8 बजे है। परीक्षा 9:30 बजे से शुरू होकर 12 बज समाप्त होगी। उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र हल करने केलिए कुल ढ़ाई घंटे का समय दिया जाएगा।
GATE Exam Schedule 2025: कब जारी होगा एडमिट कार्ड
GATE 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड की बात करें तो परीक्षा से एक से दो सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। यहां आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। ध्यान रहे यहां उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
National Farmers Day Speech 2024: राष्ट्रीय किसान दिवस पर शानदार भाषण, लोग हो उठेंगे आपके मुरीद
RTE Admission: यूपी में प्रथम चरण में 1.32 लाख से अधिक आवेदन, गरीब बच्चों को मिलेगा शिक्षा का अधिकार
SSC MTS, Havaldar Result 2024: एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें सबसे पहले
Education News Today: पीसीएस-प्री की परीक्षा में महज 42 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए
School Closed: तेंदुए के आतंक के कारण अनिश्चित काल के लिए बंद हुए स्कूल, पढ़ें पूरी खबर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited