GATE Result 2023: जारी होने वाला है गेट का परिणाम, gate.iitk.ac.in पर आया ये अपडेट
GATE Result 2023: एक बार जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार अपने गेट परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in की मदद से लॉग इन करके स्कोर को चेक कर सकेंगे। इसके लिए यहां दिए स्टेप्स को भी ध्यान से देखकर इनको चेक करें और गेट के अपडेट्स के साथ लगातार जुड़े रहें।
गेट रिजल्ट 2023
गेट की प्रोविजनल आंसर की 21 फरवरी को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन विंडो 25 फरवरी को बंद कर दी गई थी। गेट की फाइनल आंसर की रिजल्ट के साथ पब्लिश किए जाने की संभावना है।
GATE 2023 रिजल्ट कैसे करें चेक:
गेट 2023 की वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं।
उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करें या परिणाम लिंक खोलें और पूछे गए विवरण दर्ज करें।
गेट के पेज पर क्रेडेंशियल भरकर इसे सब्मिट करें और अपना स्कोरकार्ड चेक कर लें।
भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट पेज की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें।
GATE एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में कई ग्रेजुएट विषयों के लिए आयोजित होती है। गेट स्कोर का उपयोग मास्टर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश या वित्तीय सहायता के लिए किया जाता है।
कई पीएसयू भी अपनी भर्ती प्रक्रियाओं में गेट के स्कोर का उपयोग कर सकते हैं। गेट परीक्षा के परिणाम को देखने के सभी स्टेप्स ऊपर दिए गए हैं और इस प्रक्रिया को फॉलो करते हुए उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited