GBSHSE HSSC Result 2025: आ गई डेट, इस दिन जारी हो रहा गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे मिलेगी मार्कशीट

GBSHSE HSSC Result 2025 Date and Time: गोवा बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने गोवा HSSC Result 2025 की तारीख और समय की पुष्टि कर दी है। इन रिजल्ट को gbshse.gov.in पर जारी किया जाएगा, जानें कैसे मिलेगी मार्कशीट

GBSHSE  HSSC Result  2025

गोवा बोर्ड एचएसएससी रिजल्ट 2025

GBSHSE HSSC Result 2025 Date and Time: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट के तुरंत बाद गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट तिथि को जारी कर दिया गया है।गोवा बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने GBSHSE HSSC Result 2025 Date और GBSHSE HSSC Result 2025 Time की घोषणा कर दी है। वेबसाइट पर एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। जानें क्या है नोटिस में, व Goa Board 12 Result 2025 Date क्या है? व कैसे मिलेगी मार्कशीट

Goa Board 12 Result Date 2025

नोटिस के अनुसार, गोवा बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन 27 मार्च को (Goa Board 12 Result 2025 Time) शाम 5 बजे कक्षा 12 के परिणाम जारी करेगा।

GBSHSE HSSC Result 2025 Website

गोवा बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले छात्र GBSHSE 12th Result 2025 Website gbshse.gov.in पर अपने स्कोर देख सकेंगे।

अधिसूचना के अनुसार, परिणामों के साथ मेरिट सूची भी जारी की जाएगी। GBSHSE HSSC Result 2025 Marksheet Download करने के लिए, छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। हालांकि, ऑनलाइन मार्कशीट केवल अस्थायी होगी। छात्रों को बाद में अपने स्कूलों से अपनी मूल मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट लेना होगा।

GBSHSE HSSC Result 2025 Notice

गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • Goa Board 12th Result 2025 Website
  • आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'हाल ही की घोषणाए' सेक्शन में देखें, आपको लिंक मिल जाएगा।
  • 'GBSHSE HSSC Result 2025 Link' पर क्लिक करें। अपना सीट नंबर या रोल नंबर डालें और कैप्चा भरकर सबमिट करें।

पासिंग मार्क्स और सप्लीमेंट्री परीक्षा छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। यदि वे इसे प्राप्त करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए फिर से उपस्थित होने का अवसर मिलेगा। इस परीक्षा के बारे में विवरण परिणाम वाले दिन, 27 मार्च को साझा किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited