Nikesh Arora Education: गाजियाबाद का ये शख्स लेता है जकरबर्ग और सुंदर पिचाई से ज्यादा सैलरी, कहां से की है पढ़ाई

Highest Paid CEO Nikesh Arora Education: 9 फरवरी 1968 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पैदा हुए निकेश अरोड़ा अमेरिका में सबसे अधिक वेतन पाने वाले CEO की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बर्गर बेचने से लेकर सिक्योरिटी गार्ड बनने और फिर गूगल में नौकरी से लेकर पॉलो ऑल्टो नेटवर्क के सीईओ बनने तक, उनकी सफलता की कहानी काफी दिलचस्प है।

Nikesh Arora Education Qualification

Highest Paid CEO Nikesh Arora Education, Nikesh Arora Success Story, Biography in Hindi: 9 फरवरी 1968 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पैदा हुए निकेश अरोड़ा अमेरिका में सबसे अधिक वेतन पाने वाले CEO की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने 2023 में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वालों की एक लिस्ट जारी की है। इस सूची में पॉलो ऑल्टो नेटवर्क के सीईओ और चेयरमैन निकेश अरोड़ा दूसरे नंबर पर हैं। बर्गर बेचने से लेकर सिक्योरिटी गार्ड बनने और फिर गूगल में नौकरी से लेकर पॉलो ऑल्टो नेटवर्क के सीईओ (Palo Alto Networks CEO Nikesh Arora) बनने तक, उनकी सफलता की कहानी काफी दिलचस्प है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो अमेरिका आए थे, तो उनके पिता ने उन्हें 75 हजार रुपये दिए थे। उन्होंने यहां बर्गर बेचे, सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की। अरोड़ा साल 2004 में गूगल से जुड़े और वहां सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले इकलौते कर्मचारी थे। 2012 में उन्हें गूगल से सालाना 5.1 अरब डॉलर सैलरी मिलती थी।

CEO Nikesh Arora Education Qualification: निकेश अरोड़ा एजुकेशन

जापानी टेलीकॉम और इंटरनेट दिग्गज सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी रह चुके निकेश अरोड़ा के पिता भारतीय वायुसेना में अधिकारी थे। साल 2016 में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था। भारतीय वायु सेना अधिकारी के घर जन्मे अरोड़ा ने अपनी स्कूली शिक्षा द एयर फ़ोर्स स्कूल (सुब्रतो पार्क) से पूरी की। 1989 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी की डिग्री के साथ भारत के वाराणसी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बीएचयू से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उनके पास बोस्टन कॉलेज से वित्त में एमएस की डिग्री और नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में एमएस की डिग्री है। आयशा थापर (Nikesh Arora Wife Ayesha Thapar) अग्रणी बिजनेस समूह थापर ग्रुप की वंशज हैं। निकेश की पिछली शादी से एक बेटी (Nikesh Arora Daughter) है। जबकि आयशा ने 2 जून 2015 को निकेश के बेटे को जन्म दिया। उन्होंने उसका नाम कियान रखा।

CEO Nikesh Arora Salary: कितनी है सैलरी

End of Article
कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें

Follow Us:
End Of Feed