Gita Press: जानें क्यों गीता प्रेस ने गांधी शांति पुरस्कार के लिए नकद इनाम लेने से किया इनकार

Gita Press Controversy in Hindi: हाल ही में गीता प्रेस काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसका कारण उसे गांधी शांति पुरस्कार के लिए दिए जाने वाले एक करोड़ रुपये को मना करना है। आइये जानें गीता प्रेस ने क्यों केवल नकद ईनाम को लिए जाने से इनकार किया।

गीता प्रेस विवाद

Gita Press Controversy in Hindi: गोरखपुर स्थित गीता प्रेस ने गांधी शांति पुरस्कार के लिए एक करोड़ रुपये नकद पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है। इसने कहा कि वह केवल प्रशस्ति पत्र स्वीकार करेगा न कि नकद पुरस्कार। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली जूरी ने सर्वसम्मति से गीता प्रेस को पुरस्कार के प्राप्तकर्ता के रूप में चुना था। गांधी शांति पुरस्कार की घोषणा रविवार को की गई। पुरस्कार में एक करोड़ रुपये, प्रशंसा का एक प्रमाण पत्र और एक पट्टिका शामिल है।

मानदेय लेने से इनकार करते हुए गीता प्रेस ने एक बयान में कहा कि 'सरकार को पैसा कहीं और खर्च करना चाहिए।' गीता प्रेस ने कहा कि ''वह केवल प्रशंसा प्रमाणपत्र स्वीकार करेगी।''

कांग्रेस को रास नहीं आया यह फैसला

End Of Feed