Goa board 12th Result Out: जारी हो गया GBSHSE HSSC का रिजल्ट, गोवा बोर्ड वेबसाइट gbshse.in पर करें चेक

Goa Board 12th Result 2023 Declared Direct Link on results.gbshsegoa.net and gbshse.in: गोवा बोर्ड परीक्षा कक्षा 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अब उम्मीदवार इसे गोवा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट की मदद से जाकर चेक कर सकते हैं। 6 मई की दोपहर को गोवा बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है।

गोवा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी

Goa Board class 12th Result 2023 Released Direct Link on results.gbshsegoa.net: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन आज, 6 मई, 2023 को गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023 जारी हो गया है। जीबीएसएचएसई एचएसएससी के नतीजे आज शाम 4.15 बजे घोषित हो गए हैं। कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार परिणाम जीबीएसएचएसई की आधिकारिक साइट gbshse.in और results.gbshsegoa.net पर देख सकते हैं।

संबंधित खबरें

गोवा बोर्ड कक्षा 12 या एचएसएससी परीक्षा बोर्ड की ओर से दो टर्म में आयोजित की गई थी। गोवा बोर्ड GBSHSE टर्म 1 का आयोजन 10 नवंबर से 25 नवंबर, 2022 तक और टर्म 2 का आयोजन 15 मार्च से 31 मार्च, 2023 तक राज्य के कई परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।

संबंधित खबरें

गोवा बोर्ड परीक्षा रिजल्ट डायरेक्ट लिंक - Goa Board class 12th Result GBSHSE HSSC Direct Link

संबंधित खबरें
End Of Feed