Goa Board 10th Result 2024: आज जारी होगा गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, जानें कहां और कैसे करें चेक
GBSHSE Goa Board 10th SSC Result 2024: गोवा बोर्ड एवं सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (GBSHSE) की तरफ से चेयरमैन भगीरथ शेट्टी कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेंगे। रिजल्ट की घोषणा Goa Board की ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.in पर होगी। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ भरकर मार्कशीट चेक कर सकते हैं।
Goa Board 10वीं का रिजल्ट 2024
GBSHSE Goa Board 10th SSC Result 2024: गोवा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में बैठने वाले छात्र तैयार हो जाएं, आज यानी 15 मई 2024 को सभी छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। गोवा बोर्ड एवं सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (GBSHSE) की तरफ से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर कक्षा 10वीं यानी Goa Board SSC Result 2024 जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा Goa Board की ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.in पर होगी।
गोवा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा गोवा बोर्ड एवं सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (GBSHSE) के चेयरमैन भगीरथ शेट्टी करेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए स्टेप्स से अपनी मार्कशीट ऑनलाइन मोड में चेक कर सकेंगे।
Goa Board 10th Result 2024 ऐसे करें चेक
- गोवा बोर्ड 10th रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर विजिट करना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद छात्रों को रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करना होगा।
- जानकारी सबमिट होते ही रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे चेक कर सकेंगे।
- रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट लेकर रख लें।
Goa Board SSC Result 2024 Website Detailsआपको बता दें कि गोवा कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 में कुल 19,557 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें 9,814 लड़कियां, 9,743 लड़के, 242 रिपीटर्स और 385 निजी छात्र शामिल थे। परीक्षा राज्य भर के 31 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, गोवा बोर्ड एसएससी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइच gbshse.in और results.gbshsegoa.net के अलावा डिजिलॉकर पोर्टल पर भी उपलब्ध होगा।
आ चुका है 12वीं का रिजल्ट
गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 23 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था। इस एग्जाम में 17,987 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिसमें से 8550 छात्र और 9437 छात्राएं थीं। इस साल कक्षा 12वीं में पुरुष छात्रों का पास प्रतिशत 81.59% और महिला उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 88.06% है। लड़कियों ने परीक्षा में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
CDAC C-CAT 2025: जारी हुए सीडीएसी सी-कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, cdac.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
UGC Regulations 2025: बदलेगा टीचर्स व एकेडमिक स्टाफ की भर्ती का तरीका, तैयार हुआ नया मसौदा
Gate Admit Card 2025 Download: जारी हुआ गेट 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड
SSC MTS, Havaldar Result 2024 Date: आ गया अपडेट! इस दिन जारी होगा एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
Railway Recruitment 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, टीजीटी, पीजीटी और लाइब्रेरियन समेत इन पदों पर बंपर वैकेंसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited