Goa Board HSSC Result 2023 Date: 6 मई को इस समय जारी होंगे गोवा बोर्ड एचएसएससी के परिणाम, यहां करें चेक

GOA Board 12th Result 2023 Announced, gbshse.in: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने HSSC के रिजल्ट को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा परिणाम 6 मई को शाम 04 बजकर 30 मिनट पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

GOA Board 12th Result 2023: यहां चेक करें गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

GOA Board 12th Result 2023 Announced, gbshse.in: गोवा बोर्ड एचएसएससी (HSSC) के रिजल्ट को लेकर बिग अपडेट है। गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन 06 मई 2023, शनिवार को शाम 4 बजकर 30 मिनट पर रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्र यहां से अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। बता दें इस बार गोवा बोर्ड टर्म 2 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 31 मार्च तक निर्धारित थी।

इसके लिए कुल 20 हजार से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। बीते वर्ष पासिंग पर्सेंटेज की बात करें तो, 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज 92.66 प्रतिशत देखा गया था। वहीं इस बार पिछली बार से अधिक पासिंग पर्सेंटेज देखने को मिल सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे।

GBSHSE HSSC Result 2023: यहा चेक करें गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

End Of Feed