Goa Board Result Out: जारी हुए गोवा बोर्ड टर्म 1 के रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Goa Board Result 2023 Released: गोवा बोर्ड रिजल्ट 2023 कक्षा 12वीं टर्म 1 परीक्षा के लिए जारी किया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने टर्म 1 परीक्षा में भाग लिया था, वे अब यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

goa board term 1 result out

जारी हुए गोवा बोर्ड टर्म 1 के रिजल्ट

Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education, GBSHSE Goa Board HSSC Result 2023 जारी कर दिया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने टर्म 1 परीक्षा में भाग लिया था, वे अब यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। गोवा बोर्ड ने result1.gbshse.in पर गोवा बोर्ड HSSC रिजल्ट 2023 को जारी किया है।

अंकों की करें जांच

Goa board class 12th term 1 result 2023 के साथ आंसर की भी जारी की गई है, गोवा बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपने रिजल्ट के साथ अंकों की जांच भी कर सकते हैं। यदि उन्हें आब्जेक्शन है तो वे आपत्तियां भी उठा सकते हैं, आधिकारिक सूचना के अनुसार, आपत्तियां 8 फरवरी, 2023 तक उठाई जा सकती हैं।

Direct Link for Goa Board Result 2023

कब जारी होगी मार्कशीट

गोवा बोर्ड रिजल्ट 2023 कक्षा 12वीं टर्म 1 परीक्षा के लिए जारी किया गया है। गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, GBSHSE ने आधिकारिक वेबसाइट result1.gbshse.in पर गोवा बोर्ड HSSC रिजल्ट 2023 लिंक को एक्टिव किया है। GBSHSE गोवा बोर्ड टर्म 1 मार्कशीट जारी नहीं करेगा, क्योंकि एग्रीगेट मार्कशीट टर्म 2 परीक्षा के बाद जारी की जाएगी।

कब होगी टर्म 2 परीक्षा

गोवा बोर्ड डेट शीट 2023 के अनुसार, गोवा बोर्ड एचएसएससी परीक्षा 2023 टर्म 2 का आयोजन 15 मार्च से 31 मार्च, 2023 तक किया जाएगा।

री-वेरीफिकेशन की सुविधा

मान लिजिए आपको अंकों की जांच करने के बाद आपत्ति करने की जरूरत है तो आप री-वेरीफिकेशन प्रोसेस को अपना सकते हैं। हालांकि इसके लिए छोटी रकम देनी हो सकती है। री-वेरीफिकेशन या आपत्ति करने के लिए स्टूडेंट्स को प्रति प्रतिक्रिया 25 रुपये का भुगतान करना होगा। आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 8 फरवरी, 2023 है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited