Goa Board Result Out: जारी हुए गोवा बोर्ड टर्म 1 के रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Goa Board Result 2023 Released: गोवा बोर्ड रिजल्ट 2023 कक्षा 12वीं टर्म 1 परीक्षा के लिए जारी किया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने टर्म 1 परीक्षा में भाग लिया था, वे अब यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

जारी हुए गोवा बोर्ड टर्म 1 के रिजल्ट

Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education, GBSHSE Goa Board HSSC Result 2023 जारी कर दिया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने टर्म 1 परीक्षा में भाग लिया था, वे अब यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। गोवा बोर्ड ने result1.gbshse.in पर गोवा बोर्ड HSSC रिजल्ट 2023 को जारी किया है।

अंकों की करें जांच

Goa board class 12th term 1 result 2023 के साथ आंसर की भी जारी की गई है, गोवा बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपने रिजल्ट के साथ अंकों की जांच भी कर सकते हैं। यदि उन्हें आब्जेक्शन है तो वे आपत्तियां भी उठा सकते हैं, आधिकारिक सूचना के अनुसार, आपत्तियां 8 फरवरी, 2023 तक उठाई जा सकती हैं।

Direct Link for Goa Board Result 2023

End Of Feed