Goa Board Time Table 2023: जारी हुई गोवा बोर्ड की डेटशीट, gbshse.in वेबसाइट GBSHSE HSSC और SSC परीक्षा डेट जारी

Goa Board Exam Time Table 2023: गोवा बोर्ड डेट शीट 2023 कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी कर दी गई है। हाल में जारी GBSHSE डेट शीट 2023 के अनुसार, SSC परीक्षा 1 से 8 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि HSSC परीक्षा 15 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होंगी।

गोवा बोर्ड परीक्षा 2023

Goa Board Exam Date Sheet 2023: गोवा बोर्ड डेट शीट 2023 कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी की गई है। गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, SSC यानी 10वीं बोर्ड परीक्षा और जीबीएसएचएसई यानी 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखें आधिकारिक वेबसाइट-gbshse.in पर एक साथ जारी की गई हैं। GBSHSE डेट शीट 2023 के अनुसार, SSC परीक्षाएं 1 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी, जबकि HSSC परीक्षाएं 15 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।

संबंधित खबरें

छात्र गोवा बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे डेट शीट पीडीएफ ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं या नीचे दिए कार्यक्रम को भी चेक कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं का टाइम टेबल - Goa board Class 12th date sheet PDF

संबंधित खबरें
End Of Feed