Film University UP: फिल्मी करियर का हब बनेगा उत्तर प्रदेश, ग्रेटर नोएडा में बनेगी भव्य फिल्म यूनिवर्सिटी

Career in Film Making: यूपी के ग्रेटर नोएडा में 20 एकड़ में एक भव्य फिल्म यूनिवर्सिटी बनाने की तैयारी हो चुकी है। यह यूनिवर्सिटी न केवल एक अद्वितीय टैलेंट पूल तैयार करेगी, बल्कि अत्याधुनिक सुविधाओं से भी सुसज्जित होगी। फिल्म उद्योग के भविष्य को संवारने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि यह यूनिवर्सिटी आपके सपनों को साकार करने का एक नया मंच प्रदान करेगी।

Film University Uttar Pradesh

Film University Uttar Pradesh

Career in Film Making: यूपी के ग्रेटर नोएडा में 20 एकड़ में एक भव्य फिल्म यूनिवर्सिटी बनाने की तैयारी हो चुकी है। यह यूनिवर्सिटी न केवल एक अद्वितीय टैलेंट पूल तैयार करेगी, बल्कि अत्याधुनिक सुविधाओं से भी सुसज्जित होगी। फिल्म उद्योग के भविष्य को संवारने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि यह यूनिवर्सिटी आपके सपनों को साकार करने का एक नया मंच प्रदान करेगी। ग्रेटर नोएडा के यमुना क्षेत्र में एक नई फिल्म यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जाएगा, जो 20 एकड़ में फैली होगी। यह यूनिवर्सिटी फिल्म सिटी के जोन 6 में स्थित होगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुसार विकसित की जा रही है। फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह यूनिवर्सिटी बेहतरीन अवसर लेकर आएगी।

Film University in Uttar Pradesh

  • ग्रेटर नोएडा के यमुना क्षेत्र में एक भव्य फिल्म यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जाएगा।
  • फिल्म सिटी का निर्माण सेक्टर 21 में विभिन्न जोन और कैटेगरी में किया जा रहा है।
  • फिल्म यूनिवर्सिटी जोन 6 में 20 एकड़ क्षेत्र में फैली होगी।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुसार, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण इस परियोजना पर तेजी से काम कर रहा है।
  • यूनिवर्सिटी के लिए जल्द ही डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी।
  • यह यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल फिल्म सिटी के लिए एक महत्वपूर्ण टैलेंट पूल बनेगी।
  • यहां विभिन्न स्पेशलाइज्ड कोर्स संचालित किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल लर्निंग का अवसर मिलेगा।
  • यूनिवर्सिटी कैंपस में फिल्म फेस्टिवल, सेमिनार, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा।
  • कैंपस ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा।
  • फिल्म यूनिवर्सिटी को वैश्विक मानकों के अनुसार विकसित किया जाएगा, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।
  • स्टेट-ऑफ-द-आर्ट क्लासरूम्स, मॉडर्न स्टूडियो, एडिटिंग सूट्स और वीएफएक्स लैब्स शामिल होंगी।
  • डायरेक्शन, स्क्रिप्ट राइटिंग, सिनेमाटोग्राफी, एडिटिंग और साउंड डिजाइनिंग जैसे कई कोर्स चलाए जाएंगे।
  • स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन मिलेगा और फिल्म सिटी में विभिन्न प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिलेगा।
फिल्म यूनिवर्सिटी में क्या होगा खास

ग्रेटर नोएडा के यमुना क्षेत्र में एक नई फिल्म यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जाएगा, जो 20 एकड़ में फैली होगी। यह यूनिवर्सिटी फिल्म सिटी के जोन 6 में स्थित होगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुसार विकसित की जा रही है। यहां विभिन्न स्पेशलाइज्ड कोर्स संचालित किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल लर्निंग का अवसर मिलेगा। इन पाठ्यक्रमों के तहत स्टूडेंट्स को डायरेक्शन, स्क्रिप्ट राइटिंग, सिनेमाटोग्राफी, एडिटिंग, साउंड डिजाइनिंग, वीएफएक्स और फिल्म प्रोडक्शन जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाएगा। यूनिवर्सिटी कैंपस में फिल्म फेस्टिवल, सेमिनार और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा। अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ, यह यूनिवर्सिटी फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए एक महत्वपूर्ण टैलेंट पूल बनेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited