Government Job 2024: राजस्थान में 5000 से ज्यादा वैकेंसी, लाइब्रेरियन और टीचर समेत कई पद खाली

Jobs in Rajasthan: 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट और बीएड की डिग्री रखने वालों के लिए राजस्थान के विभिन्न सरकारी विभागों में भर्तियां निकली है। इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी की डिटेल्स और आवेदन का तरीका यहां देख सकते हैं।

Rajasthan Job

राजस्थान में नौकरी पाने का मौका

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। राजस्थान के विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से स्कूल लेक्चरर और टीजीटी टीचर (RPSC Senior Teacher TGT) के लिए वैकेंसी निकली है। इसके अलावा, राजस्थान सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से जूनियर असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्तियां जारी है।

ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। राजस्थान के शिक्षा विभाग, हाईकोर्ट और शासन सचिवालय समेत कई विभागों में 5000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होनी हैं। आइए पदों के अनुसार योग्यता और आवेदन प्रक्रिया की डिटेल्स आगे देखते हैं।

RPSC TGT Teacher के लिए वैकेंसी

राजस्थान में सीनियर टीचर संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट के पद पर भर्तियां जारी हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 347 पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों के लिए 6 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसमें संबंधित सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन और डिप्लोमा इन एजुकेशन की डिग्री रखने वाले आवेदन कर सकते हैं।

RPSC School Lecturer की वैकेंसी

राजस्थान में स्कूल लेक्चरर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 52 पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों के लिए 29 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें संबंधित सब्जेक्ट में मास्टर्स की डिग्री रखने वाले युवा आवेदन के पात्र हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

जूनियर असिस्टेंट की वैकेंसी

राजस्थान में RSMSSB की तरफ से जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के तहत कुल 4197 पदों पर भर्तियां होंगी। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 20 मार्च 2024 तक का समय मिला है। 12वीं पास उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

राजस्थान हाईकोर्ट में वैकेंसी

राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से जूनियर पर्सनल असिस्टेंट हिंदी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 30 पदों पर भर्तियां होगीं। इसमें किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited